विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

युवराज सिंह के बाद अब स्टार बॉलर ईशांत शर्मा गए हनीमून पर, शेयर कीं खूबसूरत Pics

युवराज सिंह के बाद अब स्टार बॉलर ईशांत शर्मा गए हनीमून पर, शेयर कीं खूबसूरत Pics
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज ईशांत शर्मा शादी के बाद हनीमून पर गए हैं. बनारस की बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह के साथ 9 दिसंबर को उन्होंने शादी की थी लेकिन शादी के तुरंत बाद मैच होने की वजह से वे हनीमून पर नहीं जा सके थे. इसलिए वे अब गए हैं. ईशांत इन दिनों प्रतिमा के साथ इटली में  हैं. इस खूबसूरत देश के अलग-अलग शहरों में घूम रहे हैं. इस नवविवाहित जोड़े ने अपनी इस ट्रिप के कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
 
ishant pratima

साल 2016 में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने इस साल अपने जीवन की नई पारी खेली है. बल्लेबाज युवराज सिंह के बाद अब टीम इंडिया के मध्यम गति के गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी शादी रचाई. शादी में टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान एमएस धोनी और युवराज सिंह सहित कई दोस्तों ने हिस्सा लिया था. ईशांत की शादी गुड़गांव के एक फॉर्म हाउस में हुई थी.
 
ishant pratima

ईशांत की पत्नी प्रतिमा सिंह बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. प्रतिमा की सभी बहनें बास्केटबॉल खेलती हैं. देश के बास्केटबॉल जगत में ‘सिंह बहनों’ के नाम से मशहूर हैं. प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं. प्रतिमा सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के 'जीसस एंड मैरी' कॉलेज से पढ़ाई की है. वह यूनिवर्सिटी की बास्केटबॉल टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं. उनकी सभी बहनें भी बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और वे भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं.

क्या सगाई करने वाले हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली? उत्तराखंड में मना रहे छुट्टियां
 
ishant pratima

प्रतिमा की बहन प्रशांति सिंह फिलहाल भारतीय बास्केटबॉल टीम की कप्तान हैं, तो एक बहन प्रियंका NIS में कोच के तौर पर काम कर रहीं हैं. दिव्या सिंह भारतीय पुरुष अंडर 16 टीम की कोच हैं और आकांक्षा बास्केटबॉल की खिलाड़ी हैं.

युवराज सिंह के बाद अब स्टार बॉलर ईशांत शर्मा गए हनीमून पर, शेयर की Pics
क्रिकेटर ईशांत शर्मा ने प्रतिमा सिंह के साथ लिए फेरे, वह भी हैं खिलाड़ी, देखें शादी सहित अन्य ग्लैमरस PICS
क्रिकेटर रोहित शर्मा और रितिका सजदेह मना रहे शादी की सालगिरह, शेयर कीं रोमांटिक Pics

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईशांत शर्मा का हनीमून, ईशांत शर्मा, प्रतिमा सिंह, युवराज सिंह का हनीमून, Ishant Sharma, Ishant Sharma Honeymoon, Ishant Sharma-pratima Singh, Yuvraj Singh And Hazel Keech, Yuvraj Singh Honeymoon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com