विज्ञापन

बॉडीगार्ड में करीना कपूर की सहेली माया का बेटा क्यूटनेस में नहीं हैं तैमूर और जेह से कम, लुक में हैं पापा युवराज सिंह की कॉपी

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह और पूर्व एक्ट्रेस हेजल कीच के बच्चे अब गुड लुकिंग में पेरेंट्स को फेल कर रहे हैं.

बॉडीगार्ड में करीना कपूर की सहेली माया का बेटा क्यूटनेस में नहीं हैं तैमूर और जेह से कम, लुक में हैं पापा युवराज सिंह की कॉपी
बेहद प्यारे हैं युवराज-हेजल के बच्चे
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह भले ही मैदान से रिटायर हो गए हैं, लेकिन उनका जलवा आज भी बरकरार है. आज भी युवराज सिंह की ताबड़तोड़ पारियां याद की जाती हैं, जिनसे भारत में बड़े-बड़े मुकाबले अपने नाम किए हैं. युवराज के फैंस ना सिर्फ इंडिया बल्कि विदेशों में भी हैं. अब युवराज सिंह कमेंट्री करते नजर आते हैं और साथ ही अपनी फैमिली को भी पूरा समय देते हैं. पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर खूब बिजी रहते हैं और फैमिली संग अपनी खूबसूरती तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा उन्हें बड़े-बड़े इवेंट में स्पॉट किया जाता है. अब युवराज की पत्नी हेजल कीच और बच्चों संग स्टनिंग तस्वीरें सामने आई  हैं.

इतने बड़े हो गए युवराज-हेजल के बच्चे
हाल ही में वह एक इवेंट में स्पॉट हुए थे, जहां उनके दोनों बच्चे भी नजर आए. युवराज और हेजल की खूबसूरती का क्या ही कहना, लेकिन वो अपने बच्चों की अपीयरेंस के आगे फीके नजर आए. कपल के बेटे ओरियन ने टक्सीडो सेट तो बेटी आरा ने लाइट पिंक रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. इन तस्वीरों को शेयर कर कपल ने लिखा है, 'ये एसेसरीज मुझे अपने साथ हर जगह ले जानी पड़ती है'.तस्वीरों में देखेंगे कि कपल अपने बच्चों से ट्यूनिंग करता दिख रहा है. हेजल ने दोनों बच्चों का हाथ पकड़ा हुआ है और मुस्कुराती हुई चल रही है. अब इस स्टार कपल को बच्चे बडे़ और क्यूट हो रहे हैं. दोनों बच्चेों की क्यूटनेस देख कर फैंस भी दिल हार बैठे. यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, हेजल का बेटा पर्सनालिटी में बिलकुल पापा युवराज की कॉपी है.
 

कब हुए कपल के दोनों बच्चे

युवराज सिंह और हेजल कीच ने साल 2016 में शादी रचाई थी और साल 2022 में कपल को ओरियन के रूप में पहला बच्चा हुआ था, जो अब तीन साल का हो चुका है. अगले ही साल 25 अगस्त 2023 को कपल को ओरा के रूप में बेटी हुई, जो अगले महीने 3 साल की होने जा रही है. युवराज सिंह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और उनकी पत्नी हेजल की बात करें तो वह एक एक्ट्रेस रह चुकी है और सलमान खान के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में नजर आ चुकी हैं. वह हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर एंड द चैंबर ऑफ सीक्रेट्स में भी अभिनय कर चुकी हैं. फिलहाल अब वह घर-गृहस्थी में पूरी तरह से बिजी हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com