विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का 'हार नहीं मानने' का संदेश किसकी ओर है इशारा..

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का 'हार नहीं मानने' का संदेश किसकी ओर है इशारा..
टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और गौतम गंभीर (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: गौतम गंभीर के संदेशों से भरपूर ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. राजकोट टेस्‍ट में कमजोर प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर किए गए 35 वर्षीय गंभीर ने इस ट्ववीट में एक वीडियो पोस्‍ट किया है. इसमें संदेश लिखा है 'हर महान एथलीट कभी न कभी दावेदार था जो कभी हार नहीं मानता (Every great athlete was once a contender who never gave up!).' इस वीडियो में मैसेज है, 'मुझे भेड़ियों के बीच भी फेंक दो, मैं लीडर बनकर वापस लौटूंगा 'एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है, 'अभ्‍यास में गुजारा गया हर सेकंड कामयाबी की ओर ले जाने वाला कदम है.' अपने इस ट्वीट के जरिये गौतम गंभीर ने संभवत: टीम प्रबंधन को यह संदेश देने की कोशिश की है कि टीम से बाहर होने के बावजूद वे टूटे नहीं हैं और अपने कठिन परिश्रम के बल पर वापसी के लिए जीजान से कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि शिखर धवन और केएल राहुल के चोटग्रस्‍त होने के बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्‍ट सीरीज में गंभीर को टीम इंडिया में स्‍थान दिया गया था. गौतम को करीब दो साल बाद टीम इंडिया में स्‍थान मिला था.

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में जमाया था अर्धशतक
न्‍यूजीलैंड सीरीज से पहले उन्‍होंने अपना पिछला टेस्‍ट अगस्‍त 2014 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था. भारत-न्‍यूजीलैंड सीरीज के तहत इंदौर में खेल गए टेस्‍ट में गौतम का प्रदर्शन बहुत खराब नहीं रहा था. पहली पारी में जहां उन्‍होंने 29 और दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे. हालांकि इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के तहत राजकोट टेस्‍ट में गंभीर नाकाम रहे थे. पहली पारी में उन्‍होंने 29 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. विशाखापट्टनम टेस्‍ट के पहले टीम इंडिया के एक अन्‍य ओपनर केएल राहुल फिट हो गए थे और गंभीर को टीम से बाहर कर दिया गया था. गंभीर इस समय रणजी ट्रॉफी में दिल्‍ली टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, ट्वीट, संदेश, वीडियो, Gautam Gambhir, Tweet, Massage, Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com