विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

महिला से बदसलूकी के मामले में क्रिकेटर अमित मिश्रा को बेंगलुरू पुलिस ने किया तलब

महिला से बदसलूकी के मामले में क्रिकेटर अमित मिश्रा को बेंगलुरू पुलिस ने किया तलब
भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा को बेंगलुरू पुलिस ने तलब किया है। चौंक गए ना, लेकिन ये सच है। पुलिस के अनुसार अमित मिश्रा ने पिछले महीने बेंगलुरू में अपने होटल के कमरे में एक महिला के साथ बदसलूकी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज का मिश्रा को समन भी भेजा है।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) संदीप पाटिल ने कहा, ‘हमने नोटिस भेजकर भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा को पिछले महीने शहर में कथित तौर पर महिला के साथ बदसलूकी के मामले में तलब किया है।’ उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 (हाथापाई और अपशब्‍दों के इस्‍तेमाल) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पाटिल ने बताया कि मिश्रा को एक हफ्ते के भीतर पेश होने को कहा गया है और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मिश्रा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

महिला ने पिछले महीने अशोक नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि जब वह मिश्रा से उनके होटल के कमरे में मिलने गई तो इस क्रिकेटर ने उनके साथ बदसलूकी की थी।

(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित मिश्रा, टीम इंडिया, बेंगलुरू पुलिस, Amit Mishra, Team India, बदसलूकी, Bengaluru Police