विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2014

ह्यूज के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर

ह्यूज के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर
ह्यूज की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की गुरुवार को मृत्यु के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई। घरेलू मैच के दौरान गेंद लगने से मंगलवार को घायल हुए ह्यूज का गुरुवार को अस्पताल में निधन हो गया।

ह्यूज के निधन पर शारजाह में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल टाल दिया गया। मैच एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है और शुक्रवार को अब मैच के दूसरे दिन का खेल होगा।

ह्यूज के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्विटर पर पूरी दुनिया के खिलाड़ियों का तांता लगा हुआ है। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, गौतम गंभीर, ब्रेट ली, मैथ्यू हेडेन, जैक्स कैलिस, क्विंटन डी कॉक, माइकल वॉन, शॉन मार्श, जेम्स एंडरसन, केविन पीटरसन, सनत जयसूर्या, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉस टेलर, संजय मांजरेकर, अंजुम चोपड़ा, ब्रैड हॉज, कुमार संगकारा, शेन वार्न, हाशिम अमला, इयान बेल, डारेन सैमी, क्रिस गेल सहित अनेक लोगों ने ट्विटर पर ह्यूज के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

तेंदुलकर ने लिखा, ह्यूज के बारे में सुनकर सदमा जैसा लगा। क्रिकेट के लिए यह बेहद दुखद दिन है। ह्यूज के परिवार वालों, मित्रों, समर्थकों एवं शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

ब्रेट ली ने ट्वीट किया, ह्यूज की मौत से हुई क्षति को शब्दों में नहीं कहा जा सकता है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे! गौतम गंभीर, इस तरह का एक दिन जीवन के महत्व को समझाने वाला है। ईश्वर ह्यूज की आत्मा को शांति दे। मैथ्यू हेडेन, छोटे भाई ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें! ह्यूज के परिजनों एवं मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

क्रिस गेल, आज (गुरुवार) सुबह ह्यूज के निधन का बेहद दुखद समाचार मिला। आपकी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे। ह्यूज के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं! ह्यूज, आपकी कमी खलेगी।

कुमार संगकारा, आपकी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। आपने अपने इस छोटे से जीवन में अनेक लोगों को प्रभावित और प्रेरणा दी। अपका कमी बेहद खलेगी। आपके और आपके परिवार वालों के ईश्वर से प्रार्थना।

विराट कोहली ने ट्वीट किया, ह्यूज की मौत सदमे जैसी है, बेहद दुखद। क्रिकेट के लिए भयानक दिन। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे और आपके परिजनों एवं मित्रों को इस दुखद घड़ी से लड़ने की शक्ति प्रदान करे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलिप ह्यूज, क्रिकेटर ह्यूज का निधन, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत, फिल ह्यूज, चोटिल क्रिकेटर की मौत, Phillip Hughes, Phillip Hughes Dies, Australian Cricketer Dies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com