विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2015

क्रिकेट जगत ने संगकारा, जयवर्धने को दी बधाई

क्रिकेट जगत ने संगकारा, जयवर्धने को दी बधाई
कुमार संगकारा की फाईल फोटो
सिडनी:

आईसीसी विश्वकप-2015 के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के साथ ही श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने के एकदिवसीय करियर पर भी विराम लग गया। संगकारा और जयवर्धने विश्वकप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं।

क्रिकेट के कई दिग्गजों ने बुधवार को जयवर्धने और संगकारा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी में श्रीलंकाई टीम 2014 का टी-20 विश्वकप जीतने में कामयाब रही और दो बार (2007 तथा 2011) एकदिवसीय विश्वकप के फाइनल तक का सफर भी तय करने में सफल रही।

संगकारा और जयवर्धने क्रिकेट की पिच पर अपनी शानदार साझेदारियों के लिए भी जाने जाते हैं। दोनों कई मौकों पर साथ खेलते हुए श्रीलंका के संकटमोचक साबित हुए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "इतने साल तक एकदिवसीय करियर का हिस्सा बने रहने के लिए आप दोनों को बधाई। आप दोनों के बिना श्रीलंका टीम की कल्पना मुश्किल होगी। हमें आपके खेल और आप दोनों द्वारा निभाई जाने वाली साझेदारी की कमी खलेगी।"

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने भी ट्वीट किया, "दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया लेकिन मुझे दो दिग्गज बल्लेबाजों के करियर के समापन का भी दुख है।" आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन वाटसन ने संगकारा और जयवर्धने के क्रिकेट सफर की सराहना करते हुए लिखा, "दो महान बल्लेबाजों को एकदिवसीय क्रिकेट से अलग होते देखना एक दुखद अनुभव है।"

दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने भी जयवर्धने और संगकारा को उनके शानदार करियर की बधाई देते हुए लिखा कि इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रिकेट प्रशंसकों को कई यादगार लम्हे दिए। श्रीलंका के पूर्व कोच एवं जिम्बाब्वे के मौजूदा कोच डेव व्हाटमोर ने ट्वीट किया, "माहेला और संगकारा, आपका आज का दिन खराब रहा लेकिन शानदार करियर के लिए आपको बधाई। आप दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, Sangakara, माहेला जयवर्धने, Kumar Sangakara, Mahela Jayawardene
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com