विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

क्रिकेट क्विज: टी20 से जुड़े इन रिकॉर्ड्स के बारे में आप कितना जानते हैं

टी20 क्रिकेट ने इस खेल में मैदान पर इस कदर रोमांच ला दिया है कि दर्शक मैदान में मुकाबले को देखने के लिए खिंचे चले आते हैं. 20-20 ओवर के क्रिकेट में उन्‍हें रनों की जबर्दस्‍त बारिश देखने को मिलती है. इससे बेहतर उन्‍हें और क्‍या चाहिए. विश्‍व में कई खिलाड़ी इस क्रिकेट के विशेषज्ञ बनकर उभरे हैं.

क्रिकेट क्विज: टी20 से जुड़े इन रिकॉर्ड्स के बारे में आप कितना जानते हैं
प्रतीकात्‍मक फोटो
टी20 क्रिकेट ने इस खेल में मैदान पर इस कदर रोमांच ला दिया है कि दर्शक मैदान में मुकाबले को देखने के लिए खिंचे चले आते हैं. 20-20 ओवर के क्रिकेट में उन्‍हें रनों की जबर्दस्‍त बारिश देखने को मिलती है. इससे बेहतर उन्‍हें और क्‍या चाहिए. विश्‍व में कई खिलाड़ी इस क्रिकेट के विशेषज्ञ बनकर उभरे हैं. वे ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाने के लिए जाने जाते हैं. इस फॉर्मेट के क्रिकेट में 200 या इससे अधिक का स्‍कोर बनना अब आम बात बनता जा रहा है. वह दिन भी दूर नहीं जब इस तरह के क्रिकेट में फैंस को 275 या 300 रन के आसपास का स्‍कोर भी देखने को मिले.

यह भी पढ़ें: क्रिस गेल ने जीता मानहानि का मुकदमा, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के दावे झूठे साबित

दूसरे शब्‍दों में कहें तो टी20 क्रिकेट ने इस खेल की परिभाषा को बदलकर रख दिया है. इस फॉर्मेट की क्रिकेट का असर अब वनडे और टेस्‍ट क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है. इन दोनों फॉर्मेट में भी अब तेजी से रन बनने लगे हैं. भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. टी20 क्रिकेट से जुड़ी आपकी जानकारी कितनी है, इन सवालों के जवाब देकर आप जान सकते हैं...
  उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com