विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

अब कॉमनवेल्थ खेलों में भी क्रिकेट की वापसी की मुहिम तेज़

अब कॉमनवेल्थ खेलों में भी क्रिकेट की वापसी की मुहिम तेज़
प्रतीकात्मक तस्वीर
आईसीसी यानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद क्रिकेट ने क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल किए जाने को लेकर कोशिशें तेज़ कर दी हैं। वहीं दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मल्टी स्पोर्टिंग टूर्नामेंट यानी कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजक चाहते हैं कि टी 20 क्रिकेट को CWG यानी कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा बना दिया जाए। क्रिकेट 1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा रह चुका है जिसमें भारत ने भी हिस्सा लिया था।  

माल्टा में 71 देशों के कॉमनवेल्थ सम्मेलन में CGF के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड ग्रीवमबर्ग ने (AFP को) बताया कि इस बारे में आईसीसी से उनकी मुलाक़ात दिलचस्प रही है। उनके मुताबिक, सभी देशों के सदस्य क्रिकेट को इन खेलों में शामिल किए जाने को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

1998 में क्वालालम्पुर में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में 50-50 ओवरों के वनडे मैच में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। भारतीय टीम ने ग्रुप-B (ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, एंटीगा एंड बार्बूडा, भारत और कनाडा) में एक मैच जीता था। तब अजय जडेजा की कप्तानी में भारतीय टीम 16 टीमों की लिस्ट में 9वें नंबर पर रही थी। उस वक्त दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

अगले कॉमनवेल्थ खेल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने हैं। लेकिन, 2022 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में होने वाले 22वें कॉमनवेल्थ खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद, ICC, Commonwealth Games, कॉमनवेल्थ गेम्स, क्रिकेट, Cricket