विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

T20 : 'पांच छक्के' खाने के बाद ट्विटर के निशाने पर आए स्टुअर्ट बिन्नी, पढ़िए खास बातें

T20 : 'पांच छक्के' खाने के बाद ट्विटर के निशाने पर आए स्टुअर्ट बिन्नी, पढ़िए खास बातें
फाइल फोटो
फ्लोरिडा: वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका के फ्लोरिडा की सरजमी पर पहला टी-20 मैच खेल रही इंडिया रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हार गई. लोगों ने हार का ठीकरा गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी पर फोड़ा. ट्विटर और फेसबुक पर स्टुअर्ट के खिलाफ क्रिकेट फैन्स ने जमकर भड़ास निकाली. इतना ही नहीं लोगों ने बिन्नी की वाइफ स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर को भी नहीं बख्शा.

इसलिए ट्रोल किए गए बिन्नी
दरअसल शनिवार को फ्लोरिडा में हुए टी-20 सीरीज में इंडिया की ओर से 11वां ओवर फेंकने आये बिन्नी ने एक ओवर में कुल 32 रन लुटाए थे. उस ओवर में वेस्टइंडीज के बैट्समैन इविन लुईस ने 5 छक्के लगाए थे. फैंस कागुस्सा तब और बढ़ गया जब रोमांच से भरे मैच में टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 1 रन से हार गई. बिन्नी इंडिया की ओर से सबसे महंगे बॉलर साबित हुए थे. अपने खराब प्रदर्शन से बिन्नी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गए हैं. सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में हुए मैच में 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कल भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 244 रन बना सकी.

सोशल मीडिया पर कुछ यूं उड़ा मजाक
1. हिटमैन क्रिकेट : स्टुअर्ट बिन्नी अमेरिका में अपना रिटायर्मेंट गेम खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
2. गौरव सेठी : स्टुअर्ट बिन्नी, नए स्टुअर्ट ब्रॉड हैं.
3. दीपक झा : मनीष पांडे और युवी को टीम में जगह नहीं है लेकिन स्टुअर्ट का स्थान पक्का है.
4. अभिषेक : इसमें कोई संदेह नहीं कि बीसीसीआई प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन नहीं करती.

पहले भी फैंस के निशाने पर आ चुके हैं बिन्नी
11 अक्टूबर,  2015 को कानपुर के ग्रीनपार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच में भी बिन्नी फ्लॉप रहे थे. 50वें ओवर में धोनी के आउट होते ही दो बॉल बाद गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर बिन्नी भी आउट हो गए थे. इसके बाद फैन्स का गुस्सा बिन्नी पर फूट पड़ा था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टुअर्ट बिन्नी, स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर, भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20, फ्लोरिडा टी-20, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क, बैट्समैन इविन लुईस, INDvsWI, Stuart Binny, INDvsWI T-20, Mayanti Langer, Batsman Evin Lewis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com