लॉर्ड्स की बालकनी में टी-शर्ट उतारकर दुनिया को ये दिखाना हो कि टीम इंडिया (Team India) जीतने के लिए आई है या फिर बिना लाग-लपेट अपनी बात रखनी हो. एक धाकड़ बल्लेबाज और भारीतय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) हमेशा अपनी बात पूरी साफगोई से रखते हैं चाहे वो बात कड़वी ही क्यों न हो.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के छक्के देख हैरान रह गए सौरव गांगुली, ऐसे उठा लिया गोदी में...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को हुए मैच के बाद एक शो के दौरान एंकटर मयंती लैंगर ने सौरव गांगुली से पूछा कि विपक्षियों को स्लेज करने के लिए उनकी क्या रणनीति होती थी? इस पर उन्होंने झट से कहा, "उस टीम के साथ ऐसा करना मुमकिन नहीं था क्योंकि उसमें बहुत सारे सज्जन (Genetelmen) लोग थे." आपको बता दें कि जिस वक्त गांगुली ऐसा कह रहे थे तब उनकी बगल में वीवीएस लक्ष्मण भी बैठे हुए थे.
इस बात को आगे समझाते हुए गांगुली ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगर आप राहुल द्रविड़ को ऐसा करने के लिए कहें तो वो कहते नहीं नहीं नहीं ये खेलने का सही तरीका नहीं है. अगर आप लक्ष्मण से कहें तो वो कहते थे नहीं नहीं मैं अपनी बैटिंग पर ध्यान दे रहा हूं. और अगर आप सचिन से कहें तो वो मिड-ऑन पर खड़े होकर मिड-विकेट फील्डर से स्टीव वॉ को स्लेज करने के लिए कहेंगे."
'सज्जनों की सज्जनता' से परेशान गांगुली ने कहा कि जो दो लोग भारत का झंडा लेकर खड़े थे वो खुद गांगुली और हरभजन थे.
Lol! Ganguly on fire pic.twitter.com/oDaay9oYir
— rabhinder kannan (@rabhinderkannan) July 9, 2019
गांगुली का ये अंदाज हमेशा ही लोगों को खूब भाता है. इस बार भी ट्विटर यूजर्स उनसे सहमत नजर आए:
That's the only good thing happened after the rain
— Circuit (@circuiteswar) July 9, 2019
This is Epic trolling of Tendulkar by Dada
— Chowkidar Prasad Pillarisetti 🇮🇳 (@Prasad) July 9, 2019
@vicksland dada slayer
— Samarth Mehta (@2WeirdSam) July 10, 2019
Made my day you are a sweetheart
— richa singh (@richa_singh) July 10, 2019
Hilarious
— Man Utd. Fan (@PritamC1981) July 10, 2019
बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि गांगुली जैसा कोई नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं