India vs England: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में शानदार परफॉर्मेंस किया और भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1- की बराबरी पर पहुंचा दिया. भारत ने 336 रन बनाए थे लेकिन यह विशाल स्कोर काफी छोटा साबित हुआ जब जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने धमाकेदार पारी खेली, बेयरस्टो ने शतक ठोका तो वहीं दूसरी ओर स्टोक्स 99 रन बनाकर आउट हुए. भले ही स्टोक्स शतक से केवल 1 रन दूर रह गए लेकिन उन्होंने केवल 52 गेंद पर 99 रन बनाकर भारत के गेंदबाजों की खूब धुनाई की, अपनी पारी में स्टोक्स ने 4 चौके और 10 छक्के जमाए. इंग्लैंड ऑलराउंडर की तूफानी पारी ने मैच को एक तरफा बना दिया. बता दें कि एक बार फिर इस मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े हुए जिसने सोशल मीडिया पर फैन्स को हैरान और चकित कर दिया.
IND vs ENG: केएल राहुल ने शतक जमाने के बाद पकड़ ली अपनी कान, खुद बताई खास वजह
Cricket Twitter raises a finger. #INDvENG pic.twitter.com/fILg2Ya7jX
— Melinda Farrell (@melindafarrell) March 26, 2021
दरअसल इंग्लैंड की पारी के 26वे ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टोक्स ने भुवी की गेंद पर शॉट खेला और दूसरा रन लेने की कोशिश की, ऐसे में फील्डर कुलदीप यादव ने अपनी सटीक थ्रो फेंकी और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी.ऐसे में खिलाड़ियों ने रन आउट की अपील की. मैदानी अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ दिया.
Was Ben Stokes out here?#INDvENG pic.twitter.com/plNuINxF6j
— Wisden India (@WisdenIndia) March 26, 2021
टीवी रिप्ले में देखने के बाद ऐसा लगा कि स्टोक्स का बल्ला क्रीज के पूरी तरह से नहीं पहुंचा है लेकिन थर्ड अंपायर ने बेनिफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज के हित में दिया और स्टोक्स को रन आउट करार नहीं दिया. जिसे देखकर कोहली और रोहित (Rohit Sharma) काफी हैरान रह गए, यहां तक कि कप्तान कोहली (Kohli) मैदानी अंपायर से कुछ देर तक बात भी करते दिखे.
Virat Kohli and Rohit Sharma and Everyone's is not happy with the Third Umpire decision. pic.twitter.com/j2tW2UUxeI
— CricketMAN2 (@man4_cricket) March 26, 2021
दरअसल थर्ड अंपायर ने माना कि स्टोक्स का बल्ला क्रीज की लाइन को टच कर रहा है, ऐसे में अंपायर ने बेनिफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज को दिया, इस तरह से स्टोक्स रन आउट होने से बचे थे. थर्ड अंपायर के इस फैसले ने फैन्स और कुछ क्रिकेट पंडितों को हैरान कर दिया. यहां तक कि माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी ट्वीट कर लिखा कि, मैं होता तो स्टोक्स को रन आउट देता. युवराज (Yuvraj Singh) ने भी ट्वीट कर अंपायर के फैसले पर अपनी नाराजगी जताई.
Wow ... I would have given that Out ... #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 26, 2021
That was out !!! No part of bat was touching over the line . It was just showing that it was over ! Just my opinion !! #IndiavsEngland
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 26, 2021
बता दें कि हाल के समय में अंपायर के फैसले पर काफी बहस हो रही है. इतना ही नहीं आईसीसी सॉफ्ट सिंग्नल वाले नियम को लेकर चर्चा भी करने वाली है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं