विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2013

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने युवा खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने युवा खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की शृंखला में क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के नए खिलाड़ियों को देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बेहतर और जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की शृंखला में क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के नए खिलाड़ियों को देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बेहतर और जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन किया।

भारत की चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही छह विकेट से जीत के बाद धोनी ने कहा, ‘हम मुश्किल दौर से गुजरे थे लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने उस मुश्किल समय में काफी कुछ सीखा और उसे यहां आजमाया। मैं पहले भी कहता रहा कि साझेदारियां निभाना जरूरी था जो हम नहीं कर पा रहे थे। जरूरी नहीं कि प्रत्येक खिलाड़ी शतक जमाए। हम जिस साझेदारी की बात करते थे आखिर में हमने यहां उन्हें निभाया।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह शृंखला काफी महत्वपूर्ण थी। हमारी टीम में कुछ बदलाव थे। गेंदबाजी तो लगभग वैसी ही थी लेकिन बल्लेबाजी लाइनअप लगभग पूरी तरह से बदली हुई थी। ऐसे में प्रत्येक खिलाड़ी का स्वयं जिम्मेदारी उठाना जरूरी था और मैं समझता हूं कि उन्होंने बखूबी ऐसा किया। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’

ऑस्ट्रेलिया ने पिछली शृंखला में भारत को 4-0 से हराया था, धोनी से पूछा गया कि क्या यह बदले वाली शृंखला थी, उन्होंने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि यदि 4-0, 2-0 या 3-1 होती है। मैं बदला जैसे शब्द के बारे में नहीं सोचता। इस पर बात करूंगा तो स्प्रिट ऑफ क्रिकेट की बात उठ जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ शृंखला थी। हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने चारों मैचों में टास गंवाए लेकिन उनमें हम जीत दर्ज करने में सफल रहे।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mahendra Singh Dhoni, महेंद्र सिंह धोनी, युवा खिलाड़ी, जीत का श्रेय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com