यह ख़बर 24 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने युवा खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

खास बातें

  • भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की शृंखला में क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के नए खिलाड़ियों को देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बेहतर और जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की शृंखला में क्लीन स्वीप का श्रेय टीम के नए खिलाड़ियों को देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बेहतर और जिम्मेदारी भरा प्रदर्शन किया।

भारत की चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही छह विकेट से जीत के बाद धोनी ने कहा, ‘हम मुश्किल दौर से गुजरे थे लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने उस मुश्किल समय में काफी कुछ सीखा और उसे यहां आजमाया। मैं पहले भी कहता रहा कि साझेदारियां निभाना जरूरी था जो हम नहीं कर पा रहे थे। जरूरी नहीं कि प्रत्येक खिलाड़ी शतक जमाए। हम जिस साझेदारी की बात करते थे आखिर में हमने यहां उन्हें निभाया।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह शृंखला काफी महत्वपूर्ण थी। हमारी टीम में कुछ बदलाव थे। गेंदबाजी तो लगभग वैसी ही थी लेकिन बल्लेबाजी लाइनअप लगभग पूरी तरह से बदली हुई थी। ऐसे में प्रत्येक खिलाड़ी का स्वयं जिम्मेदारी उठाना जरूरी था और मैं समझता हूं कि उन्होंने बखूबी ऐसा किया। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया ने पिछली शृंखला में भारत को 4-0 से हराया था, धोनी से पूछा गया कि क्या यह बदले वाली शृंखला थी, उन्होंने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि यदि 4-0, 2-0 या 3-1 होती है। मैं बदला जैसे शब्द के बारे में नहीं सोचता। इस पर बात करूंगा तो स्प्रिट ऑफ क्रिकेट की बात उठ जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ शृंखला थी। हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने चारों मैचों में टास गंवाए लेकिन उनमें हम जीत दर्ज करने में सफल रहे।’