
CPL 2020: सीपीएल 2020 के 22वें मैच में गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने बारबाडोस ट्रिडेंट्स (Barbados Tridents) को 8 विकेट से हरा दिया. अमेज़ॅन वारियर्स के नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. नवीन-उल-हक ने शानदार गेंदबाजी की और 14 रन देकर 4 विकेट लिए. ट्रिडेंट्स ने पहले टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए बारबाडोस ने 20 ओवर में 92 रन बनाए, इस लक्ष्य अमेजन वारियर्स ने 2 विकेट खोकर 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया. भले ही मैच में फैन्स को ज्यादा मजा नहीं आया लेकिन गुयाना के क्रिकेटर केविन सिनक्लेयर (Kevin Sinclair) के अपनी गेंदबाजी के दौरान विकेट लेने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया उसने फैन्स को रोमांच का आभास कराया. सीपीएल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर केविन के सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. वीडिय को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं.
Gymnast or Cricketer?! Now that's a CELEBRATION . #CPL20 #CricketPlayedLouder #GAWvBT pic.twitter.com/7rM0pWMG5t
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2020
दरअसल Kevin Sinclair ने विकेट लेने के बाद पहले तो मैदान पर दौड़ लगाई और फिर किसी जिमनास्ट की तरह भागकर हवा में छलांग लगाते नजर आए. उन्होंने हवा में जिस तरह से कलाबाजियां दिखाई उसे देखकर हर कोई चकित कर रह गया. सिनक्लेयर ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा बारबाडोस ट्रिडेंट्स (Barbados Tridents) के दिग्गज राशिद खान (Rashid Khan) का विकेट लेने वाला जश्न सुर्खियों में हैं. राशिद ने भी विकेट लेने के बाद कुछ अलग तरह का जश्न मनाया जो फैन्स को रोमांचित कर रहा है.
Rashid Khan v Kevin Sinclair! Who wins? #CPL20 #Celebration #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/GYYA7GPA9c
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2020
गौरतलब है कि इमरान ताहिर का विकेट लेने के बाद वाला जश्न काफी पॉपुलैरिटी लिए हए हैं लेकिन केविन सिनक्लेयर (Kevin Sinclair) के द्वारा कलाबाजियां लगाते हुए जश्न मनाना भी सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं