
लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. लाहौर की हमिजा मुख्तार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इस क्रिकेटर ने उनका यौन शोषण किया. काफी पहले बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी और बाबर आजम ने मीडिया में भी अपने ऊपर लगे इन आरोपों का खंडन किया था. बहरहाल, कोर्ट के आदेश के बाद बाबर आजम को पाकिस्तानी बाजार में विज्ञापन के लिहाज से खासा नुकसान हो सकता है और आने वाले दिनों में यह मामला अलग ही मोड़ ले सकता है.
बहरहाल, बाबर आजम के खिलाफ शिकायतकर्ता ने कहा कि पाक कप्तान ने उनका जबर्दस्ती गर्भपात कराया और उनसे शादी का झूठा वादा किया. याचिकाकर्ता ने सबूतों के तौर पर अपने चिकित्सा दस्तावेजों को संलग्न किया है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नोमान मोहम्मद नईम ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह के बाद नसीराबाद पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को बाबर के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. अब देखने की बात होगी कि पीसीबी अपने कप्तान के खिलाफ इस प्राथमिकी को किस रूप में लेता है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं