विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2016

टी-20 की जटिलताओं को आम व्यक्ति नहीं समझ सकता : राहुल द्रविड़

टी-20 की जटिलताओं को आम व्यक्ति नहीं समझ सकता : राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़
नई दिल्ली: ट्वेंटी-20 क्रिकेट की तुलना अक्सर फास्ट फूड से की जाती है लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि टी-20 क्रिकेट की अपनी जटिलताएं हैं जिसे आम आदमी नहीं समझ सकता।

द्रविड़ ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘आईपीएल टीमों के इर्द गिर्द जिस तरह की बातचीत होती वैसी बाहर नहीं हो सकती है। टेलीविजन स्टुडियो में इस तरह की बातचीत नहीं होती है। मैं टेलीविजन स्टुडियो में रहा हूं और इसलिए जानता हूं। टी-20 के खेल में जो कुछ हो रहा है उसको लेकर टीम के अंदर जो गंभीर चर्चा होती है और उसको लेकर जो माहौल होता है वैसा कहीं नहीं होता और इसलिए टी-20 का खेल बेजोड़ बन जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि बाहर लोगों को जानकारी नहीं है लेकिन उन्हें बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। मुझे लगता है कि कई लोग ऐसे भी जो टिप्पणी करेंगे कि ‘वह ऐसा क्यों कर रहा है। वे ऐसा क्यों हुआ और अंदर क्या हुआ इसको समझे बिना ऐसी टिप्पणी करते हैं।’’

आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स और भारत-ए के वर्तमान कोच का मानना है कि एक संतुलित टी-20 टीम तैयार करने के लिए काफी शोध करना पड़ता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी 20, राहुल द्रविड़, T-20, Rahul Dravid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com