एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को हुए चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के 15वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 13 रनों से हरा दिया।
सुपर किंग्स से मिले 156 रनों के औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉर्चर्स टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 142 रन ही बना सकी।
स्कॉर्चर्स के बल्लेबाज लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाते रहे, जिसके कारण रन गति कभी भी गति नहीं पकड़ सकी। नाथन कोल्टर नील (30) ने सर्वाधिक रन बनाए।
सुपर किंग्स के लिए रविचंद्रन अश्विन ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। आशीष नेहरा ने भी दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सुपर किंग्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 14.3 ओवरों तक वे पांच विकेट गंवाकर 79 रन ही बना सके।
इसके बाद सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (35) ने रविंद्र जडेजा (नाबाद 44) के साथ अगले तीस गेंदों में आतिशी पारी खेलते हुए 64 रन जोड़ डाले और सुपर किंग्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
धोनी ने 16 गेंदों की पारी में चार छक्के जड़े, जबकि जडेजा ने 28 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए। जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस जीत के साथ सुपर किंग्स के चार मैचों में 10 अंक हो गए और वह पदक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं