विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2015

रोजर्स वापसी की राह पर, शॉन मार्श भी होड़ में

रोजर्स वापसी की राह पर, शॉन मार्श भी होड़ में
क्रिस रोजर्स (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस रोजर्स 29 जुलाई से शुरू हो रहे ऐशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस पर कोई अंतिम फ़ैसले से पहले रोजर्स का फिटनेस टेस्ट होगा। शनिवार को डर्बीशायर के खिलाफ तीन दिवसीय मैच के अंतिम दिन वे कई बार मैदान में 12वें खिलाड़ी के तौर पर नजर आए। इसके अलावा वे मैदान के बाहर नेट पर अभ्यास करते भी दिखे।

37 साल के रोजर्स को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जेम्स एंडरसन की गेंद पर चोट लग गई थी। सिर में चोट लगने से पहले क्रिस रोजर्स ने पहली पारी में 173 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए वे 49 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे।

इसके बाद पिछले रविवार को टेस्ट के दौरान ही उन्हें मैदान पर चक्कर आ गया था। तब माना गया था कि एंडरसन की गेंद पर लगी चोट देरी से अपना असर दिखा रही है। ऐसे में उनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया। इनका इलाज करने वाले चिकित्सकों के मुताबिक रोजर्स के बाएं कान में कुछ अंदरुनी समस्याएं थी और इसके चलते उन्हें चक्कर आ गया था।

उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम के चिकित्सकों ने कहा है कि रोजर्स लगातार बेहतर हो रहे हैं। ये क्रिस रोजर्स के करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज़ है। ऐसे में उनकी कोशिश सीरीज़ के हर टेस्ट में हिस्सा लेने की होगी।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने 29 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू हो रहे टेस्ट के लिए वैकल्पिक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शॉन मार्श को शामिल किया है। मार्श अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन ऐशेज सीरीज़ के किसी टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस रोजर्स, एशेज टेस्ट सीरीज, क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, Chris Rogers, Ashses Test Series, Cricket, Australia Vs England
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com