मेलबर्न:
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल नए विवाद में घिर गए, जब बिग बैश लीग क्रिकेट मैच के बाद वह महिला टीवी प्रेजेंटर के साथ फ्लर्ट करने लगे और इस दौरान कुछ 'अनुचित' टिप्पणियां कर दी।
इस टी-20 लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलने वाले गेल ने 15 गेंद में 41 रन बनाकर तस्मानिया पर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद चैनल 10 की प्रेजेंटर मेल मैकलाघलिन से बात कर रहे थे। गेल ने कहा, 'मैं भी यहां आकर आपको इंटरव्यू देना चाहता था, यही कारण है कि मैं यहां हूं। पहली बार आपकी आंखें देखने आया हूं।' उन्होंने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि यह मैच जीतने के बाद हम ड्रिंक्स पिएंगे। शर्माओ मत बेबी।'
गेल की इस टिप्पणी से असहज महसूस कर रही मैकलाघलिन ने हालांकि इंटरव्यू जारी रखने का प्रयास करते हुए कहा, 'मैं शर्मा नहीं रही।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटाफ जैसे क्रिकेटरों के अलावा सोशल मीडिया पर अन्य लोगों ने गेल गेल को लताड़ लगाई है।
देखें वीडियो :-
इस टी-20 लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलने वाले गेल ने 15 गेंद में 41 रन बनाकर तस्मानिया पर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद चैनल 10 की प्रेजेंटर मेल मैकलाघलिन से बात कर रहे थे। गेल ने कहा, 'मैं भी यहां आकर आपको इंटरव्यू देना चाहता था, यही कारण है कि मैं यहां हूं। पहली बार आपकी आंखें देखने आया हूं।' उन्होंने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि यह मैच जीतने के बाद हम ड्रिंक्स पिएंगे। शर्माओ मत बेबी।'
गेल की इस टिप्पणी से असहज महसूस कर रही मैकलाघलिन ने हालांकि इंटरव्यू जारी रखने का प्रयास करते हुए कहा, 'मैं शर्मा नहीं रही।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटाफ जैसे क्रिकेटरों के अलावा सोशल मीडिया पर अन्य लोगों ने गेल गेल को लताड़ लगाई है।
Well played @Mel_Mclaughlin !! Big fan of @henrygayle but made himself look a bit of a chop there @tensporttv #bbl05
— andrew flintoff (@flintoff11) January 4, 2016
Did Chris Gayle think he was in a bar? What a pathetic individual. #sexism #BBL
— Andrew Prentice (@apaway501) January 4, 2016
बिग बैश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंथोनी एवरार्ड ने भी ट्विटर पर बयान जारी करके गेल की इस टिप्पणी को 'अपमानजनक' और 'अनुचित' करार दिया है और कहा है कि वह इस बारे में गेल और टीम से बात करेंगे।देखें वीडियो :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेस्टइंडीज, क्रिकेट, बिग बैश लीग, क्रिस गेल, मेल मैकलाघलिन, चैनल 10, West Indies, Cricket, Big Bash League, Chris Gayle, Channel 10