
न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) दिल के आपरेशन के बाद कई दिनों तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहे थे. कुछ समय तक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रहने के बाद केर्न्स इससे उबरे ही थे कि उन्हें पैरों में लकवा मार दिया था और वो व्हीलचेयर पर रहकर इससे उबरने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन अब एक और बिमारी ने उनको जकड़ लिया है. केर्न्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उन्हें अब आंत का कैंसर है. दरसअल क्रिस केर्न्स ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, अब उन्हें पता चला है कि वो आंत के कैंसर ले ग्रस्त हैं.
PSL: बेन कटिंग को आउट होता समझ बीवी का ऐसे उतर गया चेहरा, देखें Video
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे लिए यह बड़ा झटका है और वो नहीं, जिसकी मैं रुटीन जांच के बाद उम्मीद कर रहा था. इसलिए, जब मैं सर्जन और विशेषज्ञों के साथ बातचीत के एक और दौर की तैयारी कर रहा हूं, तो यह याद कर रहा हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि इतनी जल्दी यहां आ गया…और खुद को धन्य महसूस कर पा रहा हूं कि अपनी जिंदगी में इतना कुछ कर पाया. यह हफ्ता भी कुछ बुरा नहीं था. बच्चों के साथ खेल में शामिल हुआ और घर पर नूह का जन्मदिन भी मनाया. आगे एक और लड़ाई है. उम्मीद है कि इस बार यह जंग पहले दौर में ही खत्म हो जाएगी.'
बता दें कि जीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस केर्न्स को नहीं पता कि वह फिर कभी चल पाएंगे या नहीं, लेकिन वह खुद को भाग्यशाली मानते है कि जानलेवा सर्जरी के बाद भी जिंदा है. उनके कमर का निचला हिस्सा हालांकि लकवाग्रस्त हो गया है.
4 महीने पहले उनकी दिल की सर्जरी की गयी जिसके बाद उन्हें कई और सर्जरी से गुजरना पड़ा जिससे उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और इसी दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक' के कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया. यह 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी उबरने की कोशिश कर रहा हैं. (भाषा के साथ)
सौरव गांगुली के निशाने पर आए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं