पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी शानदार बल्लेबाजी की थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार तरीके से फॉर्म में वापसी की है. गुजरात के इस बल्लेबाज ने गुरुवार को विशाखापटनम टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ न केवल करियर का 10वां शतक जमाया बल्कि कप्तान विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.पुजारा के बाद कोहली ने भी मैच में शतक पूरा किया. जहां तक पुजारा की बात है तो उन्होंने लगातार तीसरे टेस्ट में यह शतक जमाया है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में हुए पहले टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने शतक बनाया था.
इन लगातार तीन शतक से ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि पुजारा अब पारी की शुरुआत से ही विश्वास से भरे लग रहे हैं और अपने विकेट के लिए गेंदबाजों से कड़ी मेहनत करा रहे हैं. पुजारा की पहचान आमतौर पर विकेट पर लंगर डालकर बैटिंग करने वाले बल्लेबाज की रही है और उन पर एक छोर को सुरक्षित रखकर टीम को बड़ी रनसंख्या तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है. राजकोट टेस्ट की पहली पारी में पुजारा ने 124 रन की पारी खेली थी और दूसरे विकेट के लिए मुरली विजय के साथ 209 रन की साझेदारी निभाई थी. दूसरी पारी में जरूर वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और महज 18 रन बनाने के बाद स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए था.
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने इंदौर में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी. 28 वर्षीय पुजारा के लिए इंदौर का यह शतक बड़ी संतुष्टि देने वाला था क्योंकि 14 पारियों के बाद यह आया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया था. सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने 74.60 के औसत से सर्वाधिक 373 रन बनाए थे.
इन लगातार तीन शतक से ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि पुजारा अब पारी की शुरुआत से ही विश्वास से भरे लग रहे हैं और अपने विकेट के लिए गेंदबाजों से कड़ी मेहनत करा रहे हैं. पुजारा की पहचान आमतौर पर विकेट पर लंगर डालकर बैटिंग करने वाले बल्लेबाज की रही है और उन पर एक छोर को सुरक्षित रखकर टीम को बड़ी रनसंख्या तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है. राजकोट टेस्ट की पहली पारी में पुजारा ने 124 रन की पारी खेली थी और दूसरे विकेट के लिए मुरली विजय के साथ 209 रन की साझेदारी निभाई थी. दूसरी पारी में जरूर वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे और महज 18 रन बनाने के बाद स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए था.
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने इंदौर में नाबाद 101 रन की पारी खेली थी. 28 वर्षीय पुजारा के लिए इंदौर का यह शतक बड़ी संतुष्टि देने वाला था क्योंकि 14 पारियों के बाद यह आया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा ने शानदार प्रदर्शन किया था. सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने 74.60 के औसत से सर्वाधिक 373 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं