विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2012

पुजारा का धैर्य और संयम गजब का : गावस्कर

मुंबई: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह युवा क्रिकेटर पूर्ण टेस्ट बल्लेबाज है, जिसका धैर्य और संयम उसकी बल्लेबाजी का अहम हिस्सा है।

पुजारा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन नाबाद 114 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम 119 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 266 रन बनाने में सफल रही।

गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, वह शानदार बल्लेबाज है। उसने दिखाया है कि वह पूर्ण टेस्ट बल्लेबाज है। अहमदाबाद के बाद उसने यहां भी अपनी क्षमता दिखाई और वह विदेश में भी खुद को साबित करने में सफल रहेगा।

उन्होंने कहा, उसने जिस तरह अपनी पारी को आगे बढ़ाया, यह दिखाता है कि उसका धैर्य और संयम गजब का है। यही चीज उसे विशेष बनाती है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने पहले टेस्ट में भी पहली पारी में नाबाद दोहरा शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में नाबाद 41 रन की पारी खेली थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेतेश्वर पुजारा, सुनील गावस्कर, भारत बनाम इंग्लैंड, मुंबई क्रिकेट टेस्ट, Cheteshwar Pujara, Sunil Gavaskar, India Vs England, Mumbai Cricket Test