शतक की ओर बढ़ रहे चेतेश्वर पुजारा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि पत्नी पूजा पाबरी हो गईं मायूस, फिर...

शतक की ओर बढ़ रहे चेतेश्वर पुजारा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि पत्नी पूजा पाबरी हो गईं मायूस, फिर...

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ करियर का नौवां टेस्ट शतक बनाया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पुजारा 86 के स्कोर पर आउट होते-होते बच गए
  • राजकोट में पहली बार टेस्ट खेला जा रहा है
  • पुजारा के पिता और उनके दोस्त भी मैच देखने पहुंचे
नई दिल्ली:

इंग्लैंड की ओर से राजकोट में गुरुवार को बनाए गए विशाल स्कोर को देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट टीम इंडिया को लेकर चिंतित दिख रहे थे. चिंता जायज भी थी, क्योंकि सबकी यादों में 2012 की सीरीज बसी हुई है, जिसमें इंग्लैंड ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को हरा दिया था. इतना ही नहीं 500 से अधिक के स्कोर के सामने अपनी ही धरती पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी ठीक नहीं है. ऐसे में मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को जब 68 के स्कोर पर ओपनर गौतम गंभीर (29) आउट हो गए, तो टीम इंडिया के खेमे और फैन्स के मन में आशंकाएं जन्म लेने लगीं कि शायद अब टीम संघर्ष नहीं कर पाएगी, लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और मुरली विजय (Murali Vijay) ने आशंकाओं के झुठलाते हुए जबर्दस्त बल्लेबाजी की. हालांकि टीम इंडिया को कुछ भाग्य का साथ भी मिला. जब टीम का स्कोर 207 तक पहुंचा था और पुजारा 86 रन पर, तो विजय 78 रन पर खेल रहे थे, तभी कुछ ऐसा हो गया कि बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा गंभीर संकट में आ गए और टीम इंडिया के साथ-साथ दर्शक दीर्घा में बैठीं उनकी पत्नी पूजा भी चिंतित हो उठीं...

बात भारतीय पारी के 71वें ओवर की है. इंग्लैंड के स्पिनर विकेट भले नहीं निकाल पा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं था कि उनकी गेंदों से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को कोई परेशानी नहीं हो रही थी. उन्होंने कई बार पुजारा और विजय को छकाया. विजय को तो एक जीवनदान भी मिला. 71वें ओवर में आदिल राशिद की तीसरी गेंद पर धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे चेतेश्वर पुजारा से चूक हो गई. राशिद ने अनुमान के विपरीत सीधी गेंद फेंकी, जो ज्यादा टर्न नहीं हुई, लेकिन पुजारा ने उसका गलत अनुमान लगाया और गच्चा खा गए. गेंद उनके पैड पर जा लगी और जोरदार अपील के बाद अंपायर क्रिस जैफनी ने उन्हें आउट करार दिया. वह पहली नजर में आउट भी दिख रहे थे... फिर क्या था स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी पत्नी और पिता परेशान हो उठे...

लग रहे थे आउट, डीआरएस ने बचाया
गेंद जिस एंगल से जाकर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के पैड पर लगी. उससे पहली नजर में वह आउट दिख रहे थे. कमेंटेटरों ने भी यही कहा कि वह आउट दिख रहे हैं और फील्ड अंपायर ने भी कुछ ऐसा ही सोचा, क्योंकि गेंद उनके पिछले पैर में लगी थी, लेकिन किस्मत तो पुजारा के साथ थी. पुजारा ने रीव्यू लिया. जब थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखा, तो शुरुआती दौर में वह संकट में दिख रहे थे, लेकिन अंतिम चरण में जब यह देखा गया कि गेंद विकेटों को लग रही है कि नहीं, तो यहां मामला पुजारा के पक्ष में चला गया और थर्ड अंपायर ने फैसला पलटकर उन्हें नॉटआउट करार दिया. अंपायर फैसला बदलने का इशारा किया कि निराश दिख रहीं उनकी पत्नी पूजा उछल पड़ीं और ताली बजाने लगीं.... उनके पास बैठे व्यक्ति ने उनके पिता से हाथ मिलाया और उनके घरेलू दर्शक भी झूम उठे...

 
चेतेश्वर पुजारा पत्नी पूजा के साथ (फोटो : पुजारा के फेसबुक खाते से)


फैमिली दिख रही थी टेंशन में, शतक पूरा... सब झूमे
राजकोट चेतेश्वर पुजारा का होमग्राउंड है और यहां पहली बार टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऐसे में उनका लगभग पूरा परिवार मैच देखने आया हुआ था. जैसे-जैसे पुजारा शतक की ओर बढ़ रहे थे, उनकी चिंताएं बढ़ती जा रहीं थीं. खासतौर से उनकी पूजा के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती थीं. जैसे ही पुजारा ने 169 गेंदों में 15 चौकों की मदद से अपना नौवां शतक पूरा किया. अपने होमग्राउंड पर पहले ही टेस्ट में शतक बनाना हर खिलाड़ी का सपना होता है और पुजारा ने उसे पूरा कर लिया. पहली बार मैच देखने पहुंचे उनके पिता को लोगों ने बधाई दी. जहां कोच अनिल कुंबले फोटो क्लिक कर रहे थे, वहीं उनकी पत्नी पूजा की खुशी का ठिकाना नहीं था...

 
चेतेश्वर पुजारा ने पत्नी के साथ वाली यह तस्वीर इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की.

पुजारा का यह भारत में लगातार दूसरा और कुल सातवां शतक है, वहीं करियर में उनके 9 शतक हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने इंदौर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल समय पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी. दरअसल पुजारा इंदौर से पहले शुरुआत तो अच्छी कर रहे थे, लेकिन तीन अंकं तक नहीं पहुंच पा रहे थे. राजकोट में उन्होंने चायकाल के बाद तुरंत बाद ही शतक पूरा कर लिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com