विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2013

विवाह बंधन में बंधे चेतेश्वर पुजारा

राजकोट: भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपनी महिला मित्र पूजा पाबरी के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।

तीन दिन तक चलने वाला विवाह समारोह मंगलवार रात संगीत संध्या के साथ शुरू हुआ। शादी की रस्में शाम को पूरी हुई। बृहस्पतिवार को रिसेप्शन होगा।

पूजा गुजरात के जामनगर जिले की रहने वाली हैं और मैनेजमेंट में ग्रेजुएट है। चेतेश्वर के पिता अरविंद पुजारा ने कहा, ‘पूरी भारतीय टीम और बीसीसीआई अधिकारियों को न्यौता दिया गया है।’

पुजारा के साथियों का हालांकि रिसेप्शन में पहुंचना मुश्किल है क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला की तैयारियों में जुटे हैं।

पुजारा शादी के कारण ही मुंबई के खिलाफ ईरानी कप मैच में नहीं खेले थे। वह बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे। उन्हें अपनी पत्नी के साथ समय बिताने का अधिक समय नहीं मिलेगा क्योंकि वह 15 फरवरी को भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। पुजारा ने अब तक भारत की तरफ से नौ टेस्ट मैच में 58 की औसत से 761 रन बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विवाह बंधन, चेतेश्वर पुजारा, Cheteshwar Pujara