
उदीयमान टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शुक्रवार को घोषित किए गए वार्षिक पुरस्कारों में 'एमर्जिंग क्रिकेटर आफ द ईयर' (वर्ष का उदीयमान क्रिकेटर) चुना गया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शीर्ष सम्मान 'क्रिकेटर आफ द ईयर' (वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) हासिल किया।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को 'आईसीसी क्रिकेटर आफ द ईयर' के लिए दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया... माइकल क्लार्क को 'आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर आफ द ईयर' भी चुना गया...''
यह घोषणा पुरस्कारों के टीवी कार्यक्रम के प्रसारण से पहले की गई। कार्यक्रम का शनिवार को दुनिया के अधिकतर देशों में प्रसारण किया जाएगा। आईसीसी ने कहा, ''कार्यक्रम की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने की, जिन्होंने वर्ष 2006 और 2007 में सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी जीती थी। वह वर्ष 2006 में आईसीसी क्रिकेटर आफ द ईयर रहे और उन्हें 2007, 2008 और 2010 में आईसीसी की वर्ष की एक-दिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था...''
उल्लेखनीय है कि माइकल क्लार्क को इससे पहले 3 दिसंबर को मुंबई में आईसीसी टेस्ट और वन-डे टीमों में शामिल किया गया था। इसी कार्यक्रम में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एलजी पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया था।
श्रीलंका के कुमार संगकारा को 'आईसीसी वन-डे क्रिकेटर आफ द ईयर' चुना गया, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने पहली बार आईसीसी का कोई पुरस्कार हासिल किया। आईसीसी के अनुसार, ''चेतेश्वर पुजारा के अलावा पहली बार पुरस्कार पाने वाले अन्य खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की महिला टीम की कप्तान सूजी बेट्स, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल और आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन शामिल हैं... बेट्स को 'आईसीसी वूमन वन-डे क्रिकेटर आफ द ईयर' चुना गया... गुल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह रन देकर पांच विकेट लेने का प्रदर्शन टी-20 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया, जबकि ओ ब्रायन को 'एसोसिएट्स एंड एफिलिएट क्रिकेटर आफ द ईयर' पुरस्कार मिला... आईसीसी अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने भी पहली बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर के लिए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी हासिल की...''
इंग्लैंड की सारा टेलर ने लगातार दूसरे साल आईसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 क्रिकेटर का पुरस्कार हासिल किया, जबकि श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने दूसरी बार 'आईसीसी स्पिरिट ऑफ द क्रिकेटर' पुरस्कार जीता। वह नवंबर, 2012 में गाले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब 91 रन पर खेल रहे थे तो आउट होने पर अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना पैवेलियन लौट गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं