
14.5 ओवर (1 रन) बड़े आराम से सिंगल मिलता हुआ| स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
14.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, लेग साइड की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|
14.3 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप की हैट्रिक, दीप कवर्स की तरफ गई गेंद, एक ही रन मिल पाया|
14.2 ओवर (2 रन) एक और बार जडेजा के खिलाफ रिवर्स शॉट लगाया गया, थर्ड मैन की दिशा में गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गए|
14.1 ओवर (0 रन) एक बार फिर से रिवर्स स्वीप शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 14 ओवर के बाद 98/3 कोलकाता| फ़िलहाल देखा जाए तो मुकाबला दोनी ही टीमों के लिए खोला हुआ है| अगर कुछ बाउंड्री लगाने में बल्लेबाज़ कामयाब हो जाते हैं तो कोलकाता के पक्ष में हो जाएगा मैच| तो वहीँ अगर जडेजा की सेना ने यहाँ से कुछ विकटों को अपने नाम कर लेती हैं तो मुकाबला चेन्नई की ओर हो सकता हैं| हालाँकि अभी 36 गेंदों पर 34 रनों की दरकार हैं|
13.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
13.5 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बर्बाद हो गया!! अब चेन्नई के पास एक ही रिव्यु बचा है| बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ यहाँ पर| एलबीडबल्यू की अपील थी जिसपर अम्पायर सहमत नहीं दिखे| फील्डिंग टीम ने काफी देर सोचने के बाद रिव्यु लेने का इरादा किया और लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि ग्लव्स लगा हुआ था यहाँ पर इस वजह से नॉट आउट करार दिए गए| आगे की गेंद को रिवर्स स्वीप लगाने गए थे जिस वजह से पहले ग्लव्स से जा लगी गेंद और पैड्स को किस करते हुए ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
13.4 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ भी मिल जाएगा| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
13.3 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
13.2 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल यहाँ पर मिली| मिड ऑन की दिशा में खेला|
13.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने दो रन हासिल किया|
12.6 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर से काफी आगे गिरी गेंद| रन का मौका नहीं बन सका| दूर से ही अय्यर इस गेंद को ड्राइव कर बैठे थे, भाग्यशाली रहे कि फील्डर तक कैरी नहीं की बॉल|
12.5 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल यहाँ पर भी मिला| आगे की गेंद को कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
12.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
12.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस गेंद पर आया| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
12.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिल पायेगा| स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
11.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर 2 रन ले लिया| कोलकाता को जीत के लिए 48 गेंदों पर 42 रन चाहिए|
11.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ सैम बिलिंग्स ने अपना खाता खोला!!! पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
सैम बिलिंग्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! चेन्नई को एक और विकेट हाथ लगी| कॉट रवींद्र जडेजा बोल्ड मिचेल सैंटनर| पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे रहाणे लेकिन गेंद को हवा में मार बैठे| मिड विकेट पर जडेजा खुद तैनात थे जिन्होंने डाईव लगाते हुए गेंद को लपका और रहाणे को पवेलियन की राह दिखाई| अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे अजिंक्य लेकिन अब उन्हें वापिस लौटना पडेगा| चेन्नई को यहाँ से वापसी की ज़रुरत| 87/3 कोलकाता|
11.3 ओवर (2 रन) दुग्गी मिल जायेगी यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
11.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
11.1 ओवर (1 रन) गैप से सिंगल हासिल किया| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
10.5 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से रन हासिल किया|
10.4 ओवर (4 रन) चौका! रिवर्स स्वीप शॉट का इस्तेमाल, थर्ड मैन की दिशा में खेला, फील्डर द्वारा डाईव लगाई गई लेकिन रोकने में असफल रहे और चौका मिल गया|
10.3 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
10.2 ओवर (1 रन) इस बार रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला, गैप से एक रन हासिल किया|
10.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हासिल किया| 30 गेंदों पर 28 रनों की दरकार|