चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान का होगा मुकाबला.
नई दिल्ली:
जून 2017. इस तारीख के लिए अभी से छुट्टी ले लीजिए. इस दिन का रोमांच बाहुबली की लोकप्रियता पर भी भारी पड़ सकता है. और सबसे ख़ास बात इस साल ये पहली और शायद आख़िरी बार होने जा रहा है. इंग्लैंड के शहर एजबैशन (Edgbaston) में दो परंपरागत प्रतिद्वन्द्वी आमने-सामने होंगे. चैंपियंस ट्रॉफ़ी में मौजूदा चैंपियन भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने जा रही है.
दोनों देशों के बीच चल रही तल्ख़ी के मद्देनज़र शायद चयनकर्ताओं ने भी ज़ोखिम लेना उचित नहीं समझा. लिहाजा अनुभवी खिलाड़ियों को ही खिताब को बरकरार रखने का जिम्मा सौंपा गया है. दिल्ली में बीसीसीआई के 3 सदस्यों की चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम का ऐलान किया तो कोई चौंकाने वाला फ़ैसला सामने नहीं आया. चयनकर्ताओं ने आईपीएल के प्रदर्शन को बहुत ज़्यादा तवज्जो नहीं दी है.
ओपनिंग की ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन पर रहेगी. अजिंक्य रहाणे को बैकअप के तौर पर रखा गया है.
ओपनिंग की ज़िम्मेदारी
रोहित शर्मा शिखर धवन अजिंक्य रहाणे
वनडे 153 76 73
रन 5131 3090 2237
रोहित शर्मा की चोट के बाद वापसी हुई है. वे पिछली इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर थे. आईपीएल में उन्होंने अपनी फ़िटनेस और फ़ॉर्म को साबित किया है.
मध्यक्रम का दारोमदार कप्तान विराट कोहली सुपर फ़िनिशर एमएस धोनी और युवराज सिंह संभालेंगे.
मध्यक्रम का दारोमदार
विराट कोहली एमएस धोनी युवराज सिंह
वनडे 179 286 296
रन 7755 9275 8539
केदार जाधव, मनीष पांडेय और हार्दिक पांड्या में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
मध्यक्रम का दारोमदार
केदार जाधव मनीष पांडेय हार्दिक पांड्या
वनडे 15 12 7
रन 468 261 160
केदार जाधव, मनीष पांडेय और हार्दिक पांड्य ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.
इंग्लैंड के प्लेइंग कंडीशन को देखते हुए टीम में 4 तेज़ गेंदबाज़ों को सामिल किया गया है-भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.
पेसर्स
भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह उमेश यादव
वनडे 59 47 11 63
विकेट 61 87 22 88
टीम में दो ही स्पिनर्स रखे गए हैं. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा.
आर अश्विन आर जडेजा
वनडे 105 129
रन 145 151
4 जून को पाकिस्तान के साथ मैच के अलावा भारत 8 को श्रीलंका और 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा. जिस कप को साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी ने जीता था क्या विराट कोहली की टीम उसे अपने पास बरकरार रख पाएगी.
दोनों देशों के बीच चल रही तल्ख़ी के मद्देनज़र शायद चयनकर्ताओं ने भी ज़ोखिम लेना उचित नहीं समझा. लिहाजा अनुभवी खिलाड़ियों को ही खिताब को बरकरार रखने का जिम्मा सौंपा गया है. दिल्ली में बीसीसीआई के 3 सदस्यों की चयन समिति ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टीम का ऐलान किया तो कोई चौंकाने वाला फ़ैसला सामने नहीं आया. चयनकर्ताओं ने आईपीएल के प्रदर्शन को बहुत ज़्यादा तवज्जो नहीं दी है.
ओपनिंग की ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन पर रहेगी. अजिंक्य रहाणे को बैकअप के तौर पर रखा गया है.
ओपनिंग की ज़िम्मेदारी
रोहित शर्मा शिखर धवन अजिंक्य रहाणे
वनडे 153 76 73
रन 5131 3090 2237
रोहित शर्मा की चोट के बाद वापसी हुई है. वे पिछली इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर थे. आईपीएल में उन्होंने अपनी फ़िटनेस और फ़ॉर्म को साबित किया है.
मध्यक्रम का दारोमदार कप्तान विराट कोहली सुपर फ़िनिशर एमएस धोनी और युवराज सिंह संभालेंगे.
मध्यक्रम का दारोमदार
विराट कोहली एमएस धोनी युवराज सिंह
वनडे 179 286 296
रन 7755 9275 8539
केदार जाधव, मनीष पांडेय और हार्दिक पांड्या में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
मध्यक्रम का दारोमदार
केदार जाधव मनीष पांडेय हार्दिक पांड्या
वनडे 15 12 7
रन 468 261 160
केदार जाधव, मनीष पांडेय और हार्दिक पांड्य ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.
इंग्लैंड के प्लेइंग कंडीशन को देखते हुए टीम में 4 तेज़ गेंदबाज़ों को सामिल किया गया है-भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.
पेसर्स
भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह उमेश यादव
वनडे 59 47 11 63
विकेट 61 87 22 88
टीम में दो ही स्पिनर्स रखे गए हैं. रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा.
आर अश्विन आर जडेजा
वनडे 105 129
रन 145 151
4 जून को पाकिस्तान के साथ मैच के अलावा भारत 8 को श्रीलंका और 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा. जिस कप को साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी ने जीता था क्या विराट कोहली की टीम उसे अपने पास बरकरार रख पाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं