
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कप्तान एलिस्टेयर कुक के उम्दा अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से इंग्लैंड वर्षा से प्रभावित 24 ओवर के ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड को 10 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन (32 रन पर तीन विकेट) और रवि बोपारा (26 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 159 रन के स्कोर पर रोक दिया।
न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने 67 रन बनाने के अलावा कोरी एंडरसन (30) के साथ छठे विकेट के लिए 7.3 ओवर में 73 रन भी जोड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन दोनों के अलावा नाथन मैकुलम (11 गेंद में नाबाद 13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाएं।
इससे पहले, कुक ने नाथन मैकुलम से मिले तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 47 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड 23.3 ओवर में 169 रन पर सिमट गया।
इस जीत से इंग्लैंड तीन मैचों में चार अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। न्यूजीलैंड के तीन मैचों में तीन अंक हैं और इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम का फैसला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाले अंतिम ग्रुप मैच के बाद होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं