वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England Vs New Zealand) के बीच खेला गया. जिसमें सुपर ओवर भी टाई रहा, इसके बाद फैसला ‘बाउंड्री' से किया गया. मेजबान इंग्लैंड अधिक 'बाउंड्री' लगायी थी और आखिर में 1975 से चला आ रहा उसका खिताब का इंतजार खत्म हो गया. इंग्लैंड के चैम्पियन बनने के बाद लोग आईसीसी रूल्स का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर कई बड़ी हस्तियां इसकी आलोचना कर रही है और रूल्स को चेंज करने की मांग कर रही है.
इंग्लैंड बना वर्ल्ड कप चैम्पियन तो भड़क गए गौतम गंभीर, बोले- 'क्या बकवास है ये...'
Teacher: England is first
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) July 15, 2019
NZ: but I had the same marks.
Teacher: But see he answered a 4-mark question, and u answered two 2-mark questions. So, he's the winner.
NZ: What the... #ICCRules
चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने भी इसकी आलोचना की है और वर्ल्ड कप फाइनल का मजाक उड़ाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- टीचर: इंग्लैंड पहले स्थान पर रहा. न्यूजीलैंड: लेकिन हमारे भी उतने ही मार्क्स आए हैं. टीचर: लेकिन देखिए उन्होंने 4 नंबर के सवाल किए हैं और आपने 2 नंबर के मार्क्स किए हैं. इसलिए वो विनर हैं. न्यूजीलैंड: ऐसे कैसे... #ICCRules
बॉलीवुड डायरेक्टर ने इंग्लैंड की जीत को लेकर ICC पर साधा निशाना, बोले- जीत न्यूजीलैंड की होती अगर...
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'इस तरह का खेल समझ नहीं आ रहा. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में जिसने सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ीं वो चैम्पियन बना. ये कैसा बकवास सा रूल है. ये मैच टाई होना चाहिए था. मैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को बधाई देना चाहता हूं. दोनों ही विनर हैं.'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'इंग्लैंड को बधाई, न्यूजीलैंड को हमदर्दी. मुझे कहना पड़ेगा कि विनर का डिसीजन सबसे खतरनाक था. ये रूल चेंज होना चाहिए.' न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने ट्वीट करते हुए क्रूर बताया. इंग्लैंड के सामने 242 रन का लक्ष्य था लेकिन उसके चोटी के चार विकेट 86 रन पर गंवा दिये थे. बेन स्टोक्स (98 गेंदों पर नाबाद 84) और जोस बटलर (60 गेंदों पर 59) ने पांचवें विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी करके स्थिति संभाली लेकिन इंग्लैंड की टीम 241 रन पर आउट हो गयी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं