विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2025

Champions Trophy 2025: "हमारी टीम अच्छी है और...", पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा ट्रॉफी जीतना ही असली चैलेंज नहीं

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी पीएम ने हुंकार भर दी है. मेगा इवेंट का आयोजन 19 फरवरी से होगा

Champions Trophy 2025: "हमारी टीम अच्छी है और...", पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा ट्रॉफी जीतना ही असली चैलेंज नहीं
Shehbaz sharif on India vs Pak match:
लाहौर:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) जीतना ही नहीं बल्कि 23 फरवरी को दुबई में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना वास्तविक चुनौती होगी. शरीफ ने नए सिरे से तैयार किए गए गद्दाफी स्टेडियम के उद्घाटन समारोह के दौरान शुक्रवार की रात को कहा कि भारत के खिलाफ उनके खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. शरीफ ने कहा, ‘हमारी टीम बहुत अच्छी है और उसने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उनके सामने अब वास्तविक चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी जीतना ही नहीं बल्कि दुबई में होने वाले मैच में हमारे चिर- प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना होगा. पाकिस्तान की टीम को पूरे देश का समर्थन हासिल है."


शरीफ ने कहा, "यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि हम लगभग 29 साल के बाद किसी आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी देश का सिर ऊंचा करेगी." गद्दाफी स्टेडियम का नवीनीकरण का कार्य 117 दिन में पूरा किया गया. इसके उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध गायक अली जफर, आरिफ लोहार और आइमा बेग ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया.

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट प्रतिद्वंदिता का लंबा इतिहास रहा है और भारतीय टीम ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 90 के दशक से ही दबदबा बनाए रखा है. पाकिस्तान ने आईसीसी की किसी प्रतियोगिता में भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2021 में दुबई में टी20 विश्व कप में हासिल की थी.पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में गत चैंपियन के रूप में भाग लेगा. उसने इससे पहले 2017 में इंग्लैंड में आयोजित किए गए टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com