विज्ञापन

Champions Trophy 2025: इन 2 को नहीं मिली टीम में जगह, गावस्कर और पठान ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम

Gavaskar XI for Champions Trophy: मेगा इवेंट के लिए एक बार टलने के बाद भारतीय टीम का ऐलान 18-19 जनवरी को किया जाएगा

Champions Trophy 2025: इन 2 को नहीं मिली टीम में जगह, गावस्कर और पठान ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी  टीम
नई दिल्ली:

जैसे-जैसे एक-एक दिन आगे बढ़ रहा है, वैसे ही अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम के  ऐलान की तारीख नजदीक आ रही है. टीम का ऐलान पहले 12 जनवरी तक होना था, लेकिन अब "अस्थायी टीम" की घोषणा इसी महीने की 18-19 तारीख को की जाएगी, तो वहीं इस टीम में भी 13 फरवरी तक इस "अस्थायी टीम" में भी बदलाव किया जा सकता है. बहरहाल, भारत की संभावित टीम को लेकर चर्चा ने भी गति पकड़ ली है. फैंस और दिग्गज अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं. और इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने मिलकर अपनी चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय XI का चयन किया है. दोनों का ही मानना है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को ही प्लेइंग XI का हिस्सा होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से किसे करनी चाहिए ओपनिंग, शोएब अख्तर ने बताया

Champions Trophy 2025: जडेजा की "कहानी" अब खत्म हुई, ये 5 बड़े कारण चीख-चीख कर बोल रहे


स्टार-स्पोर्ट्स के शो "गेम प्लान" में गावस्कर और पठान दोनों ने ही शीर्ष तीन बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को चुना, तो शुभमन गिल को इन दोनों ने ही बाहर रखते हुए बैक-अप ओपनर के रूप में जगह दी है. पठान ने कहा कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों को ही मिड्ल ऑर्डर का हिस्सा होना चाहिए. 

पठान ने कहा, "अगर मैं वहां बैठता हूं, तो मैं देखूंगा हालिया समय में किस बल्लेबाज ने बेहतर प्रदर्शन किया है. केएल राहुल का अच्छा फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप रहा था. जहां तक श्रेयस अय्यर की बात है, जो  विश्व कप उनका रहा, उसे देखते हुए मैं कहूंगा कि उनका समर्थन किए जाने की जरुरत है. पिछले कुछ महीनों में केएल राहुल को वैसा समर्थन नहीं मिला है, जिसकी उन्हें दरकार थी. निश्चित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैं इन दोनों का समर्थन करूंगा"

गावस्कर और पठान दोनों ने ही श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत को क्रमश: नंबर चार, पांच और छह के लिए चुना. पूर्व दिग्गज गावस्कर बोले, "मेरे नंबर चार श्रेयस अय्यर हैं, तो पांच पर राहुल और छह पर ऋषभ पंत होंगे. संजू सैमसन ने  हाल ही में शतक जड़े हैं, तो उन्हें भी टीम में रखना होगा. आप उस खिलाड़ी की अनदेखी कैसे कर सकते हैं, जिसने देश के लिए शतक बनाया है."

साथ ही, गावस्कर ने कहा, "सूर्यकुमार यादव की उनकी टीम में जगह नहीं बनती क्योंकि उनका रिकॉर्ड टी20 जितना अच्छोा नहीं है. यह बल्लेबाज टी-20 के लिए बना है. हालांकि, उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है." वैसे काफी हैरानी की बात है कि इन दोनों की ही टीम में हेड कोच गौतम गंभीर की प्लानिंग में आगे खड़े दिखाई पड़ रहे अक्षर पटेल और वॉशिंगन सुंदर शामिल होते दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. जबकि, यूएई की पिच स्पिनरों के काफी मुफीद मानी जाती हैं. ये पिच धीमी भी हैं और गेंद रुक कर आती है.

ऐसे में स्पिनर बैक-अप ऑलराउंडर का न होना थोड़े से ज्यादा हैरानी की बात है.गावस्कर और पठान द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मिलकर चुनी गई टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com