विज्ञापन

Champions Trophy 2025: "इन बातों के चलते सैमसन टीम में जगह बनाने से चूके", गावस्कर ने बता दी कई वजह

Sunnny sympathy for Samson: सैमनस और पंत के बीच कड़ा मुकाबला था, लेकिन बाजी पंत जीत गए. इस पर रोशनी डाली है गावस्कर ने

Champions Trophy 2025: "इन बातों के चलते सैमसन टीम में जगह बनाने से चूके", गावस्कर ने बता दी कई वजह
नई दिल्ली:

शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2024) के लिए घोषित हुई टीम इंडिया में नहीं चुने गए जिन दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है, वो संजू सैसमन (Sanju Samson) और मोहम्मद सिराज  (Mohammed Siraj) हैं. वास्तव में यह कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों की ही कश्ती किनारे पर डूबी. दिग्गजों के बीच भले ही मोहम्मद सिराज की चर्चा न हो, लेकिन संजू सैसमन को लेकर तो जरूर है. उन्हें पूर्व दिग्गजों और फैस से खासी सहानुभूति मिल रही है. अब टीम चयन से पहले ही राजस्थान रॉयल्स कप्तान का समर्थन कर रहे दिग्गज सुनील गावस्कर ने संजू को टीम में न लिए जाने पर अपने विचार रखे हैं. सनी ने कहा कि संजू के लिए टीम में चयन न हो पाने की बात पचा पाना बहुत ही मुश्किल हो सकता है. 

पूर्व कप्तान ने एक चैनल से बातचीत में कहा, "निश्चित तौर पर संजू के लिए इस बात को निगलना बहुत ही मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने कुछ महीने टी20 में दो बेहतरीन शतक बनाए हैं. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर रखने का कोई बहाना नहीं हैं, लेकिन उनका मुकाबला ऋषभ पंत के साथ था. हम सभी जानते हैं कि पंत एक गेम-चेंजर हैं. दूसरा पहला यह है कि वह लेफ्टी हैं. संभवत: वह बेहतर विकेटकीपर हैं. हालांकि, वह सैमसन से बेहतर बल्लेबाज नहीं हो सकते."

सनी ने अपनी बात को और विस्तार देते हुए कहा,"पंत केरल के सैमसन के मुकाबले मैच थोड़ा ज्यादा बदल सकते हैं. और यही वजह है कि सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने से चूक गए. लेकिन उन्हें निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि जो कुछ भी उन्होंने हासिल किा, उसके साथ सभी भारतीय फैंस को उनके साथ सहानुभूति है", चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारती टीम इस प्रकार है:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: