
Nasser Hussain Predicted The Winner of IND vs AUS Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है. उससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इस मैच के विजेता को लेकर भविष्वाणी की है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच को लेकर अपनी राय दी है और माना है कि इस मैच में यकीनन भारतीय टीम फेवरेट है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि, "भारत को एक ही वेन्यू पर खेलना का मौका मिल रहा है. वह दुबई की हर एक परिस्थिति को जान रही है, इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि कौन फेवरेट है. मैंं भारत को फेवरेट मान रहा हूं."

पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने माना है कि भारतीय खिलाड़ी फॉर्म हैं और कहीं से भी भारतीय टीम कमजोर नजर नहीं आ रही है. भारत को एक ही वेन्यू का फायदा भी मिल रहा है और टीम के पास 4 क्लास स्पिनर हैं जो इस पिच पर कहर बरपा सकते हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 5 विकेट लेने में सफल रहे थे.
अब सेमीफाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, यह देखने वाली होगी. लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं होगा. भारतीय टीम 4 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी.

ट्रेविस हेड पर रहेगी नजर
भारत की नजरें ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ को जल्दी पवेलियन भेजने पर लगी होंगी. खासकर हेड ने पिछले कुछ साल में भारत को काफी परेशान किया है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत को हार मिली थी तो ट्रेविस हेड ने शानदार शतक ठोका था.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत , रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं