विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2025

Champions Trophy 2025: इतनी नेटवर्थ है हार्दिक पंड्या की, जानें सालाना कमाई, वाहनों, मकानों आदि के बारे में

India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक 7 करोड़ रुपये की घड़ी पहनने के लिए चर्चा में हैं. चलिए आप उनकी और भी अहम बातें जान लीजिए

Champions Trophy 2025: इतनी नेटवर्थ है हार्दिक पंड्या की, जानें सालाना कमाई, वाहनों, मकानों आदि के बारे में
ICC Champions Trophy 2025: हार्दिक अपनी पांच सितारा लाइफ स्टाइल के जाने जाते हैं
नई दिल्ली:

खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुकाबले में पहनी करीब सात करोड़  रुपये की घड़ी के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिसे भी यह पता चल रहा है, वह अवाक रह जा रहा है. उसे भरोसा नहीं हो पा रहा है कि हार्दिक मैच में सात करोड़ रुपये की घड़ी पहनकर खेलते हैं. बहरहाल, फैंस बातें कर रहे हैं कि हर्दिक की कितनी संपत्ति है, वह सालाना कितना कमाते हैं, वगैरह-वगैरह. चलिए हम आपको बताते हैं कि हार्दिक की कुल कितनी नेटवर्थ= (कुल संपत्ति-कुल देनदारी है).

खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुकाबले में पहनी करीब सात करोड़  रुपये की घड़ी के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. जिसे भी यह पता चल रहा है, वह अवाक रह जा रहा है. उसे भरोसा नहीं हो पा रहा है कि हार्दिक मैच में सात करोड़ रुपये की घड़ी पहनकर खेलते हैं. बहरहाल, फैंस बातें कर रहे हैं कि हर्दिक की कितनी संपत्ति है, वह सालाना कितना कमाते हैं, वगैरह-वगैरह. चलिए हम आपको बताते हैं कि हार्दिक की कुल कितनी नेटवर्थ= (कुल संपत्ति-कुल देनदारी है).चलिए आप जानिए की पंड्या कहां-कहां से कमाते हैं

 क्रिकेट के कॉन्ट्रैक्ट और नेटवर्थ

हार्दिक बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड "ए" के क्रिकेटर है. और उन्हें बोर्ड सालाना पांच करोड़ रुपये फीस मिलती है. इसके अलावा उन्हें 15 करोड़ रुपये हर साल मुंबई इंडियंस से मिल रहे हैं, जिसके वह कप्तान हैं. इसके अलावा वह साल में टीम इंडिया के लिए जितने भी वनडे और टी-20 मैच खेलते हैं, तो उसके लिए उन्हें अलग से क्रमश: 6 लाख और 3 लाख रुपये मिलते हैं. अलग-अलग स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साल 2024 में हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ करीब 91 करोड़ रुपये है. उनकी मासिक कमाई करीब 1.2 करोड़ रुपये है. 

एंडोर्समेंट और बिजनेस

क्रिकेट से अलग पंड्या के पास कई विज्ञापन हैं. वह गल्फ ऑयल इंडिया, स्टार स्पोर्ट्स जिलेट, बोट, ड्रीम-11, अमेजोन और ओप्पो का विज्ञापन करते हैं और उनकी प्रति विज्ञापन फीस करीब एक करोड़ रुपये है. इसके अलावा हार्दिक ने कई अलग-अलग बिजनेस जैसे बच्चों के फुटियर और बैक्ड फूड ब्रांड में निवेश किया हुआ है, जो उनकी नेटवर्थ में इजाफा करता है.

हार्दिक के मकान

गुजरात के वडोदरा में हार्दिक का खुद का पेंथहाउस है, जिसकी कीम करीब 3.6 करोड़ रुपये है, तो मुंबई में बांद्रा के पाश इलाके में हार्दिक का 8 बेडरूम वाला अपार्टमेंट है. इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है.

हार्दिक का कार कलेक्शन

हार्दिक को महंगी घड़ियों के साथ ही महंगी कारों का भी शौक है. और उनके पास एक से बढ़कर एक करीब आठ चौपहिया वाहन हैं. उनके पास ऑडी ए6 (55.96 से लेकर 60.59 लाख), लैंबोर्गिनी (करीब 4 करोड़), रेंज रोवर वोगे (करीब 2.15 करोड़), जीप कोपास (करीब 17 लाख), मर्सिडीज जी-वैगन (करीब 2.25 करोड़), रोल्स रॉयस (6.22 करोड़),पॉर्चे कायेने (करीब 2 करोड़) और टोयटा इटियस गाड़ियां हैं.
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com