विज्ञापन

विराट कोहली सिडनी में लेंगे संन्यास? वायरल हुआ पूर्व आरसीबी स्टार का तीन शब्दों का पोस्ट

Parthiv Patel Sydney Post: एडिलेड में पवेलियन लौटते समय विराट कोहली ने फैंस का अभिवादन करते हुए अपना ग्लव्स ऊपर किया था. इसके बाद से ही उनके संन्यास की अफवाहें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं.

विराट कोहली सिडनी में लेंगे संन्यास? वायरल हुआ पूर्व आरसीबी स्टार का तीन शब्दों का पोस्ट
Virat Kohli ODI Retirement in Sydney? विराट कोहली सिडनी में लेंगे संन्यास?
  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच सिडनी में खेला गया, जो विराट कोहली का अंतिम टेस्ट मैच था.
  • विराट कोहली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में लगातार दो बार शून्य पर आउट होकर नया रिकॉर्ड बनाया.
  • पार्थिव पटेल ने कोहली के एडिलेड मैच में ग्लव्स उठाने वाले जेस्चर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Parthiv Patel Sydney Viral Post: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था. यह कोहली के करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला था. कोहली ने इसके बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वो तीन वनडे मैचों की सीरीज 0-2 से हार चुकी है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाना है. किंग कोहली, जिन पर सीरीज की शुरुआत से ही फैंस की नजरें थी, वो मौजूदा सीरीज में लगातार दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.  यह उनके करियर में पहली बार हुआ है. एडिलेड में पवेलियन लौटते समय उन्होंने फैंस का अभिवादन करते हुए अपना ग्लव्स ऊपर किया था. इसके बाद से ही उनके संन्यास की अफवाहें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. इनके बीच कोहली के पूर्व साथी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट के पूर्व साथी पार्थिव पटेल ने एडिलेड में कोहली के ग्लव्स जेस्टर के बाद सोशल मीडिया पर लिखा,"यह है सिडनी!!" पार्थिव का यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ फैंस ने पोस्ट को एक संकेत के रूप में देखा कि सिडनी भारतीय टीम के लिए कोहली की आखिरी पारी होगी.

पार्थिव पटेल के पोस्ट पर आए फैंस के रिएक्शन

हालांकि, जब अफवाहें उड़ने लगी तो खुद पार्थिव को सामने आना पड़ा और उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह  ऐसा बिल्कुल नहीं है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही चर्चा को सोशल मीडिया पर मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने हालांकि धैर्य रखने को कहा है. उन्होंने कहा,"मेरा मानना ​​है कि हमें सीरीज के अंत तक रोहित और विराट पर अपने विचार रखने चाहिए." 

पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी कहा है कि कोहली अभी कहीं नहीं जा रहे हैं.  सुनील गावस्कर कहते हैं,"विराट का एडिलेड के फैन्स ने अभिवादन किया और विराट ने उसे एकनौलेज किया है. उनके हाथ उठाने को लेकर उसमें ज़्यादा कुछ पढ़ने की ज़रूरत नहीं. विराट 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे और हाई नोट पर जायेंगे."

विराट की आखिरी 10 पारियों की शक्ल ऐसी कभी नहीं रहीं- 0,0, 1, 84,11, 100*, 22, 52, 5 और 20 रन. यानी कुल 284 रन और औसत 31.5. विराट के अपने वनडे औसत 57.41 से बेहद कम. विराट पहले ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन अगर वह ऐसी ही खेलते रहे तो उनके लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखना मुश्किल होगा. दूसरी तरफ कोहली की तुलना में, रोहित ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली और आलोचकों का मुंह बंद किया.  

ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के बाद भारत अगली वनडे सीरीज घर पर खेलेगा. रोहित और कोहली की कोशिश 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने पर होगी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd ODI: विराट कोहली का सिडनी में कैसा है रिकॉर्ड, रोहित शर्मा हैं सबसे सफल बल्लेबाज

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: हीरो विराट कोहली के कितने 0: करियर में पहली बार 0,0, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 40वीं बार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com