विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2014

चैम्पियंस लीग : बारिश के कारण सुपर किंग्स, लाहौर लायंस के बीच मैच रद्द

बेंगलुरु:

चेन्नई सुपर किंग्स और पाकिस्तानी टीम लाहौर लायंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को होने वाला चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट का 11वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

बेंगलुरू में बुधवार के बाद गुरुवार को भी जमकर बारिश हुई और एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। दोनों टीमों को इस मैच से दो-दो अंक मिले।

चेन्नई सुपरकिंग्स ग्रुप-ए में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि लाहौर लायंस को अभी खाता खोलना है। लायंस का टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच था।

पहले मैच में कोलकाता नाइट राइर्डस ने लाहौर लायंस को चार विकेट से हराया था, वहीं टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेलने उतरी सुपरकिंग्स को एक में जीत और एक में हार मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैंपियंस लीग 2014, चैंपियंस लीग टी-20, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम लाहौर लायंस, Champions League T-20, Chennai Superkings Versus Lahore Lions
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com