विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2014

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत
सूर्यकुमार यादव की फाइल तस्वीर
बेंगलुरु:

सूर्यकुमार यादव की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई है, जिससे शनिवार को संपन्न चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में वह पांचवें गेंदबाज बने, जिनकी संदिग्ध एक्शन के लिए शिकायत हुई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कामचलाऊ ऑफ स्पिनर यादव की शनिवार रात चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल मैच के बाद रिपोर्ट की गई और उन्हें चेतावनी सूची में डाला गया है।

चैंपियंस लीग ने विज्ञप्ति में कहा, मैच के वीडियो साक्ष्य को देखने के बाद मैदानी अंपायरों रोड टकर और कुमार धर्मसेना और तीसरे अंपायर एस रवि का मानना है कि मैच में गेंदबाजी करते हुए उनकी कोहनी स्वीकार्य सीमा से अधिक मुड़ रही थी।

सूर्यकुमार यादव से पहले टीम के उनके साथी सुनील नारायण, डोल्फिंस के प्रेनेलान सुब्रायन तथा लाहौर लायंस के अदनान रसूल और मोहम्मद हफीज की संदिग्ध एक्शन के लिए शिकायत हो चुकी है। चैंपियंस लीग की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन नीति के तहत यादव बीसीसीआई की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन समिति से आधिकारिक आकलन का आग्रह कर सकते हैं।

चेतावनी सूची में शामिल होने के दौरान अगर खिलाड़ी की दोबारा शिकायत की जाती है, तो खिलाड़ी क्लियरेंस मिलने तक बीसीसीआई द्वारा आयोजित किसी मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकता। गेंदबाजी से निलंबित खिलाड़ी का चयन टीम में किया जा सकता है, लेकिन उसे गेंदबाजी करने की स्वीकृति नहीं होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सूर्यकुमार यादव, संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन, कोलकाता नाइटराइडर्स, चैंपियंस लीग टी-20, Suryakumar Yadav, Champions League T-20, Kolkata Knight Riders, Suspect Bowling Action
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com