
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत का मुक़ाबला श्रीलंका से होना है। मैच से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि सब कुछ रहेगा पूरी तरह 'सिंपल' रहेगा।
इधर, श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने कहा कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को सोफिया गार्डंस पर श्रीलंका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर निशाना साधेंगे।
समाचार चैनल बीबीसी ने जयसूर्या के हवाले से कहा, "उनकी (भारत) गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ नहीं है, इसलिए हमें एक सुगठित योजना बनानी होगी। हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल में जीत हासिल करना है। इस मोड़ पर कुछ भी हो सकता है।"
इससे पहले, 2002 में जब भारत और श्रीलंका सम्मिलित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी विजेता रहे थे, श्रीलंका की कमान जयसूर्या के हाथों में ही थी। जयसूर्या ने कहा कि श्रीलंका सही समय पर रौ में आएगी।
इस समय जारी चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों हार गई थी, लेकिन इसके बाद उसने वापसी करते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष मैच जीते और सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं