बर्मिंघम:
इयान बेल (91) की शानदार अर्द्धशतकीय पारी और जेम्स एंडरसन (30/3) के नेतृत्व में अपने तेज गेंदबाजों की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। बेल को उम्दा पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
इंग्लैंड ने बेल और रवि बोपारा (नाबाद 46) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 221 रन ही बना सकी। कप्तान जार्ज बेले ने सबसे अधिक 55 रन बनाए जबकि जेम्स फॉल्कनर ने 54 रनों की नाबाद साहसिक पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने तीन और टिम ब्रेस्नन ने दो विकेट हासिल किए। स्टुअर्ट ब्रॉड, बोपारा, जेम्स ट्रेडवेल और जोए रूट को भी एक-एक सफलता मिली।
अपेक्षाकृत मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 17 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (9) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 47 के कुल योग शेन वॉटसन (24) आउट हुए।
वॉटसन का विकेट गिरने के बाद फिलिप ह्यूज (30) ने कप्तान के साथ मिलकर स्कोर को 94 तक पहुंचाया। इस योग पर ह्यूज विदा हुए और फिल एडम वोग्स (15) और बेले ने स्कोर को 127 तक पहुंचाया।
वोग्स 127 के कुल योग पर आउट हुए जबकि मिशेल मार्श (5) का विकेट 134 और मेथ्यू वेड (1) का विकेट 136 के कुल योग पर गिरा। बेले 151 रन के कुल योग पर आउट हुए।
बेले ने 69 गेंदों पर दो चौके लगाए। 175 के कुल योग पर बोपारा ने मिशेल जानसन (8) को चलता किया।
जानसन के विदा होने के बाद मिशेल स्टार्क (5) ने 42 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाने वाले फॉल्कनर का अच्छा साथ दिया और नौवें विकेट के लिए 15 रन जोड़े। इसके बाद फॉल्कनर ने क्लिंट मेके (नाबाद 7) के साथ 31 रन जोड़े लेकिन वह अपनी साहसिक पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को जीत तक नहीं ले जा सके।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की सफलता से प्रेरित होकर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 269 रन बनाने में सफल रही।
बेल के अलावा कप्तान एलिस्टर कुक ने 30 और जोनाथन ट्रॉट ने 43 रन बनाए। शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हालांकि इंग्लिश पारी धीमी पड़ गई।
एक समय जहां उसने दो विकेट पर 168 रन बनाए थे वहीं 213 रनों पर उसके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान कुक और बेल ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। कुक ने 42 गेंदों पर तीन चौके लगाए।
कुक के आउट होने के बाद बेल और ट्रॉट ने दूसरे विकेट के लिए 111 रनों की अहम साझेदारी के साथ टीम को मजबूत आधार दिया। ट्रॉट 168 के कुल योग पर 56 गेंदों पर एक चौका लगाने के बाद आउट हुए। बेल का विकेट 189 रन के कुल योग पर गिरा।
बेल ने 115 गेंदों पर सात चौके लगाए। कुक को शेन वॉटसन ने आउट किया जबकि बेल को जेम्स फॉल्कनर और ट्राट को मिशेल स्टार्क ने चलता किया।
रूट (12), इयोन मोर्गन (8) और जोस बटलर (1) ने निराश किया लेकिन बोपारा ने टिम ब्रेसनन (नाबाद 19) के साथ सातवें विकेट के लिए 41 गेंदों पर 56 रन जोड़े।
बोपारा ने 37 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। ब्रेस्नन ने 20 गेंदों पर दो चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्लिंट मैके और फॉल्कनर ने दो-दो सफलता हासिल की जबकि वॉटसन और स्टार्क को एक-एक विकेट मिला।
इंग्लैंड ने बेल और रवि बोपारा (नाबाद 46) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 221 रन ही बना सकी। कप्तान जार्ज बेले ने सबसे अधिक 55 रन बनाए जबकि जेम्स फॉल्कनर ने 54 रनों की नाबाद साहसिक पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने तीन और टिम ब्रेस्नन ने दो विकेट हासिल किए। स्टुअर्ट ब्रॉड, बोपारा, जेम्स ट्रेडवेल और जोए रूट को भी एक-एक सफलता मिली।
अपेक्षाकृत मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 17 रन के कुल योग पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (9) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद 47 के कुल योग शेन वॉटसन (24) आउट हुए।
वॉटसन का विकेट गिरने के बाद फिलिप ह्यूज (30) ने कप्तान के साथ मिलकर स्कोर को 94 तक पहुंचाया। इस योग पर ह्यूज विदा हुए और फिल एडम वोग्स (15) और बेले ने स्कोर को 127 तक पहुंचाया।
वोग्स 127 के कुल योग पर आउट हुए जबकि मिशेल मार्श (5) का विकेट 134 और मेथ्यू वेड (1) का विकेट 136 के कुल योग पर गिरा। बेले 151 रन के कुल योग पर आउट हुए।
बेले ने 69 गेंदों पर दो चौके लगाए। 175 के कुल योग पर बोपारा ने मिशेल जानसन (8) को चलता किया।
जानसन के विदा होने के बाद मिशेल स्टार्क (5) ने 42 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाने वाले फॉल्कनर का अच्छा साथ दिया और नौवें विकेट के लिए 15 रन जोड़े। इसके बाद फॉल्कनर ने क्लिंट मेके (नाबाद 7) के साथ 31 रन जोड़े लेकिन वह अपनी साहसिक पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को जीत तक नहीं ले जा सके।
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की सफलता से प्रेरित होकर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 269 रन बनाने में सफल रही।
बेल के अलावा कप्तान एलिस्टर कुक ने 30 और जोनाथन ट्रॉट ने 43 रन बनाए। शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हालांकि इंग्लिश पारी धीमी पड़ गई।
एक समय जहां उसने दो विकेट पर 168 रन बनाए थे वहीं 213 रनों पर उसके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। कप्तान कुक और बेल ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। कुक ने 42 गेंदों पर तीन चौके लगाए।
कुक के आउट होने के बाद बेल और ट्रॉट ने दूसरे विकेट के लिए 111 रनों की अहम साझेदारी के साथ टीम को मजबूत आधार दिया। ट्रॉट 168 के कुल योग पर 56 गेंदों पर एक चौका लगाने के बाद आउट हुए। बेल का विकेट 189 रन के कुल योग पर गिरा।
बेल ने 115 गेंदों पर सात चौके लगाए। कुक को शेन वॉटसन ने आउट किया जबकि बेल को जेम्स फॉल्कनर और ट्राट को मिशेल स्टार्क ने चलता किया।
रूट (12), इयोन मोर्गन (8) और जोस बटलर (1) ने निराश किया लेकिन बोपारा ने टिम ब्रेसनन (नाबाद 19) के साथ सातवें विकेट के लिए 41 गेंदों पर 56 रन जोड़े।
बोपारा ने 37 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। ब्रेस्नन ने 20 गेंदों पर दो चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्लिंट मैके और फॉल्कनर ने दो-दो सफलता हासिल की जबकि वॉटसन और स्टार्क को एक-एक विकेट मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं