
CEO Kasi Viswanathan talking with Captain MS Dhoni: आईपीएल 2025 में सीएसके (CSK in IPL 2025) आखिरी पायदान पर है. हैदराबाद के खिलाफ मैच में सीएसके को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही लगभग चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है. हालांकि अभी सीएसके को पांच मैच और खेलने हैं. अबतक चेन्नई ने 9 मैच खेले हैं औऱ कुल दो मैच ही जीतने में सफल रही है. अब यदि सीएसके अपने आगे वाले सभी मैत जीतने में सफल भी हो गई तो टीम के पास 14 अंक ही होंगे. ऐसे में उनका प्लेऑफ में जाना मुश्किल होगा. क्योंकि इस बार 10 टीमें आईपीएल में खेल रही हैं और तीन टीमें इस समय प्वाइंट्स टेबल में 12 अंक पर मौजूद है और तीन टीमें 10-10 अंक के साथ रेस में बनी हुई है. जिससे यकीनन चेन्नई के लिए प्लेऑफ में जाना मुश्किल है. सीएसके के लिए अब चमत्कार ही उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा सकता है.
Suresh Raina on the role of MS Dhoni at the auction table. 🙇♂️pic.twitter.com/VK9u5k1V0G
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 26, 2025
वहीं, हैदराबाद से मिली हार के बाद सीईओ काशी विश्वनाथन मैदान पर धोनी (MS Dhoni) से बात करते दिखे, सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल है. ऐसा काफी कम ही देखने को मिलता है कि फ्रेंचाइजी से सीईओ मैच में मिली हार के बाद धोनी से बात करते हैं. लेकिन इस सीजन में ऐसा देखा गया जिसे देखकर फैन्स हैरत में हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. बता दें कि पिछली बार ऐसा हुआ था जब मयप्पन सीएसके के सीईओ थे.
CSK ceo talking to Captain MS Dhoni?
— Saurabh Desai (@sau_desai) April 25, 2025
The last time it happened Meiyappan happened https://t.co/5i8ySaX2Jo
CSK CEO Kasi Sir talking with Captain MS Dhoni. pic.twitter.com/t0XtEgke3i
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2025
⚡ CSK CEO Kasi Sir talking with Captain MS Dhoni💛#CSKvsSRH #SRHvsCSK #CSKvSRH #SRHvCSK pic.twitter.com/pH9F3iAuw0
— The Sports Feed (@thesports_feed) April 25, 2025
CSK CEO Kasi Sir talking with Captain MS Dhoni.
— Aman sahu (@AMANSAHU1819) April 25, 2025
Lose 4th match at home in ipl 2025 . pic.twitter.com/OdwKs4qhms
बता दें कि पिछले सीजन केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच ऐसा ही कुछ देखने को मिला था जिससे राहुल और गोयनका के रिश्ते खराब हो गए थे. अब इस सीजन में सीएसके के खऱाब परफॉर्मेंस के बाद CEO Kasi Viswanathan के मैदान पर आकर धोनी से बात करना फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है. वैसे, धोनी ही सीएसके के सर्वेसर्वा हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स में अगर किसी का राज चलता है तो वह कोई और नहीं बल्कि धोनी ही हैं.
हार का कारण बल्लेबाज- धोनी
हैदराबाद से मिली हार पर धोनी ने कहा कि, "मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे और पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 154 रन उचित स्कोर नहीं था. यह बहुत ज़्यादा टर्न नहीं कर रहा था, शायद थोड़ा तेज़ था, लेकिन कुछ भी असामान्य नहीं था".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं