
पिछले कुछ दिन से भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे 'अघोषित युद्ध' का शनिवार को सीज फायर के जरिए रोक लगना निश्चित तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. गुजरे वीरवार को तनावपूर्ण हालात के कारण पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रद्द होने के साथ ही मेगा टूर्नामेंट पटरी से उतर गया था. अगर यह सीज फायर नहीं होता, तो बीसीसीआई को करीब ढाई हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो जाता. इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद हालात ऐसे हो गए थे कि फैंस ने मेगा टूर्नामेंट को स्थायी रूप से रद्द ही मान लिया था, लेकिन 'सीज फायर' ने आईपीएल को भी लाइफलाइन प्रदान कर दी. और अब मेगा टूर्नामेंट के बाकी बचे 16 लीग मैच और प्लेऑफ राउंड के मैचों का नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
IPL 2025 स्थगित क्या हुआ, यहां से आने लगे मेजबानी के ऑफर, PSL की जानें क्यों हो रही है जगहंसाई
बीसीसीआई ने शॉर्टलिस्ट कर लिए थे 3 स्थल
इससे पहले बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बाकी बचे 16 लीग मैचों के लिए तीन स्थलों का चयन किया था. ये तीन स्थल बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद हैं. लेकिन यह स्थिति सीजफायर होने से पहले और एक हफ्ते के स्थगन के बाद टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की स्थिति में थी. बहरहाल, अब देखने की बात होगी कि सीजफायर होने के बाद अब भारतीय बोर्ड किस नए कार्यक्रम के बाद सामने आता है.
...तो होता करीब 2500 करोड़ का नुकसान
जाहिर है कि सीज फायर होने के बाद आईपीएल का संस्करण जल्द ही शुरू होगा, लेकिन अगर तनाव के कारण 16 लीग मैच सहित प्लेऑफ राउंड के चार मैच अगर इस साल नहीं खेले जाते, तो बीसीसीआई को करीब 2500 करोड़ रुपये का नुकसान होता. वजह यह है कि भारतीय बोर्ड को प्रत्येक मैच से करीब 100-125 करोड़ रुपये की कमाई होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं