
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 में गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 2 विकेट ले जीत दर्ज कर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली. श्रीलंका के हाथों मिली इस हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al- Hasan) काफ़ी इमोशनल नज़र आए. करो या मरो की स्थिति वाले इस मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश पर चार गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. मैच के दौरान भी दोनों ही टीमों के बीच काफी तनातनी नज़र आई थी. शाकिब की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम अब एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है. बांग्लादेशी कप्तान हार के बाद काफी निराश और हताश नज़र आए और टीम को कड़ा संदेश भी देते दिखाई दिए. शाकिब ने कहा कि हमारी टीम को दिल से नहीं बल्कि दिमाग से खेलना चाहिए.
बांग्लादेश से लिया बदला
श्रीलंकाई टीम ने इस मैच में बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 183 रन के चुनौतीपूर्ण टारगेट को 8 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया था. इस जीत के बाद श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने जमकर नागिन डांस किया. ये डांस भी सोशल मीडिया पर काफ़ी सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि इस जीत के साथ ही लंकाई शेरों ने निदहास ट्रॉफी 2018 में बांग्लादेश से मिली हार का भी बदला लिया. जब जीत के बाद बांग्लादेशी टीम ने इसी तरह से नागिन डांस कर जीत का जश्न मनाया था. मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस ने 60 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ICC T20 World Cup 2022 Trophy Tour : टी -20 विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू, इस देश में पहुंची ट्रॉफी
"One word tweet" ट्रेंड में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर, ICC और FIFA को लेकर आ रहे हैं जबरदस्त रिएक्शन
पोलार्ड के अविश्वसनीय कैच ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका, देखिए VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं