विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2012

'कप्तानी नहीं, अच्छी टीम होने से बने विश्व चैम्पियन'

'कप्तानी नहीं, अच्छी टीम होने से बने विश्व चैम्पियन'
बीते साल ऑस्ट्रेलिया दौरे मे भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच रोटेशन नीति को लेकर जो वाकयुद्ध शुरू हुआ था, उसमें सहवाग ने शुक्रवार को एक नया अध्याय जोड़ते हुए कहा कि भारत ने दो विश्व कप सिर्फ धोनी की कप्तानी नहीं बल्कि सशक्त टीम की वजह से जीता है।

सहवाग ने कहा कि इन दो खिताबी जीतों (वर्ष 2007 में ट्वेंटी-20 और 2011 में एकदिवसीय) के दौरान भारत की टीम सशक्त थी और साथ ही साथ उसे महेंद्र सिंह धोनी का कुशल नेतृत्व भी मिला। इन दोनों मिश्रणों के कारण भारत 28 साल बाद दूसरी बार विश्व विजेता बनने में सफल रहा।

सहवाग ने शुक्रवार को दिल्ली के करीब नोएडा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "धोनी को एक बेहद मजबूत टीम मिली। जब आपकी टीम मजबूत होती है तो फिर नतीजे पाना आसान हो जाता है। जैसा कि एक समय में ऑस्ट्रेलिया ने किया था।"
"हम सिर्फ धोनी की अच्छी कप्तानी से ही विश्व कप नहीं जीते, बल्कि हमारी टीम बहुत मजबूत थी। हमने हाल के वर्षो में दो विश्व कप जीते हैं। दोनों में जीत की वजह मजबूत टीम थी।"

सहवाग ने कहा कि किसी भी कप्तान के पास अच्छी टीम होती है तो वह जीतती है। बकौल सहवाग, "वर्ष 1999, 2003 और 2007 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतने वर्ष तक राज किया है। इसकी वजह कप्तानी नहीं बल्कि उनकी अच्छी टीम थी।"

श्रीलंका दौरे के लिए टीम में वापसी करने वाले सहवाग ने कहा कि उस दौरे में टीम को सचिन तेंदुलकर की कमी खलेगी, जिन्होंने आराम का फैसला किया है। सहवाग ने कहा कि 40 साल के होने जा रहे सचिन को अपनी पारियां चुनने का पूरा अधिकार है।

बकौल सहवाग, "न सिर्फ मैं बल्कि पूरे देश को सचिन की कमी खलेगी। सचिन 39 साल के हो चुके हैं और ऐसे में हमें याद रखना चाहिए कि उन्हें अपनी पारियां चुनने का पूरा अधिकार होना चाहिए। हमें यकीन है कि वह न्यूजीलैंड के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में जरूर खेलेंगे।"

सहवाग बोले कि वह पूरी तरह फिट हैं और श्रीलंका के साथ 12 जुलाई से होने वाली श्रृंखला के लिए तैयार भी हैं। बकौल सहवाग, "मेरे लिए फिटनेस की समस्या नहीं है क्योंकि मैंने इंडियन प्रीमियर लीग के लगभग सभी मैच खेले हैं। श्रीलंका दौरा हमें ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए तैयारी करने में मददगार होगा।"

उल्लेखनीय है कि बीते साल आस्ट्रेलिया दौरे में दो लगातार टेस्ट मैच हारने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि सहवाग और धोनी के बीच की तनातनी के कारण भारतीय ड्रेसिंग रूम में दोफाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सहवाग ने टीम के चयन और मैदान में कुछ फैसलों को लेकर धोनी की आलोचना की थी लेकिन सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने पत्रकार सम्मेलन में मनमुटाव सम्बंधी खबरों का खंडन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेन्द्र सहवाग, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट टीम, सहवाग-धोनी विवाद, Virender Sehwag, Mahendra Singh Dhoni, Team India, Indian Cricket Team, Sehwag-Dhoni Clash