विवाद नहीं बस बैटिंग
2000 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गॉल मैदान में पदार्पण करने वाला यह खिलाड़ी जेंटलमैन गेम क्रिकेट का सच्चा दूत था। जहां पिछले कुछ सालों से क्रिकेट में स्लेजिंग, फिक्सिंग के विवादों से बड़े से बड़ा क्रिकेटर भी नहीं बच पा रहा है, ऐसे दौर में कुमार संगकारा का बिल्कुल पाक-साफ रहना एक उपलब्धि है। सचिन की तरह संगकारा भी हमेशा किसी भी टिप्पणी का जवाब अपने खेल से देते रहे हैं। क्रिकेट को दिया गया उनका शांतिपूर्ण योगदान उल्लेखनीय है।
सचिन तेंदुलकर ने उन्हें क्रिकट का महान दूत बताते हुए उनके जेंटलमैनशिप की प्रशंसा की है। सचिन ने ट्वीट किया-
Well played @KumarSanga2. You have been a terrific ambassador for the game & a thorough gentleman. Warm welcome to the club of the Retired!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 23, 2015
शानदार रिकॉर्ड पर नजर- बाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 58.04 के औसत से 12,305 रन, वनडे क्रिकेट में 404 मैच में 41.98 के औसत से 14,234 रन और टी-20 में 56 मैच में 31.40 के औसत से 1382 रन बनाए हैं।
- संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन (12 दोहरे शतक) के बाद सबसे अधिक 11 दोहरे शतक लगाए हैं।
- उन्होंने टेस्ट में 38 शतक बनाए हैं, जबकि वनडे में 25 शतक जड़े हैं।
- टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 319 रन है, जो उन्होंने बांग्लादेश के विरुद्ध फरवरी 2014 में चिटगांव में बनाए थे।
खिलाड़ियों ने ट्विटर पर दी विदाई :
संगकारा के आउट होते ही ट्विटर पर भी #ThankYouSanga ट्रेंड करने लगा।
महेला जयवर्धने ने लिखा, 'इस मैच में भले ही वह अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन श्रीलंका के क्रिकेट के लिए उन्होंने जो किया है, उसका कोई सानी नहीं है। मुझे आप पर गर्व है दोस्त।'
It wasn't to be in this match but what he was for SL cricket is some thing that you can't take away. Very proud of you mate. @KumarSanga2
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) August 23, 2015
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'शानदार करियर के लिेए बधाई संगकारा। आपके विरुद्ध और साथ खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही है। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं।'Congrats @KumarSanga2 on an outstanding career. It was a pleasure playing against & with you mate.Have a fulfilling retired life:) #Legend
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 23, 2015
आईसीसी ने भी संगकारा को बधाई करते हुए ट्वीट किया...
12,400 Test runs, 14,234 ODI runs, 1,382 T20I runs, 1 incredible career - Thank you @KumarSanga2 #ThankYouSanga pic.twitter.com/BCKUy9kTAi
— ICC (@ICC) August 23, 2015
सनथ जयसूर्या ने लिखा...
Farewell @KumarSanga2 .. Uve done srilankan cricket proud.. Best of luck.. Spl thx to your dad for bringin u to cricket #ThankYouSanga
— Sanath Jayasuriya (@sanath07) August 23, 2015
रोहित शर्मा ने भी संगकारा को दी बधाईAn outstanding career of an outstanding player comes to an end. Well played Kumar Sangakkara. @KumarSanga2
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 23, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं