
गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने नाबाद शतक जमाया था (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहला टेस्ट विशाल अंतर से जीती थी टीम इंडिया
तीन अगस्त से प्रारंभ होना है दूसरा टेस्ट मैच
प्लेइंग 11 चुनना बना टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द
Hello Colombo! #TeamIndia make their way to the nets for their practice session ahead of the 2nd Test #SLvIND pic.twitter.com/GTvCj8iUjm
— BCCI (@BCCI) August 1, 2017
भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली. पहले टेस्ट में वायरल से पीड़ित केएल राहुल नहीं खेल पाए थे. दूसरे टेस्ट में उन्हें टीम में स्थान मिल सकता है लेकिन राहुल को किसकी जगह टीम में शामिल किया जाए, यह कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए उलझन से कम नहीं है. शिखर ने जहां पहली पारी में शतकीय पारी खेली, वहीं अभिनव मुकुंद ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : पहले टेस्ट में श्रीलंका को बुरी तरह रौंदने के बाद यह बोले विराट कोहली
ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनर के रूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल को किसके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए. पहले टेस्ट के बाद कोहली ने मीडिया के समक्ष भी अपनी मुश्किल को साझा किया. कप्तान कोहली ने कहा कि जो भी खिलाड़ी बाहर बैठेगा उम्मीद है वो समझ जाएगा कि फैसला टीम के हित में लिया गया है. धवन पहले टीम में शामिल नहीं थे लेकिन मुरली विजय के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें जगह मिली थी. गेंदबाजी में भी भारत का प्रदर्शन पहले टेस्ट में बेहतरीन रहा.
वीडियो : पुजारा अपने 50वें टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे
रवींद्र जडेजा और अश्विन की स्पिन जोड़ी के अलावा मोहम्मद शमी, उमेश यादव और हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन से खास छाप छोड़ी. कोहली का टीम के लिए संदेश साफ है. भले ही टीम ने पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने हर डिपार्टमेंट में मेजबान श्रीलंका को मात दी लेकिन दूसरे टेस्ट में विपक्षी का कमजोर आंकना बड़ी गलती ही होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं