विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

ब्रॉड ने अंपायर से मैच पर ध्यान देने को कहा, मैच फीस का 30% जुर्माना लगा

ब्रॉड ने अंपायर से मैच पर ध्यान देने को कहा, मैच फीस का 30% जुर्माना लगा
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की फाइल फोटो
केपटाउन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर अंपायर अलीम डार से दुर्व्यवहार करने के कारण मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच न्यूसलैंड में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ब्रॉड ने अंपायर डार से खेल पर ध्यान देने की बात कही थी। ब्रॉड की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तेम्बा बवुमा का कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद ब्रॉड ने पिच पर लात मार कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। जिससे पिच के खराब होने का खतरा था।

ब्रॉड के इस व्यवहार की शिकायत डार ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक से की थी, जिस पर ब्रॉड ने डार से खेल पर ध्यान देने को कहा था। ब्रॉड पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का दोषी पाए जाने का आरोप था। वह शुरू में इसके दोषी नहीं पाए गए थे। बाद में मैच रैफरी रंजन मदुगले ने इस मामले की सुनवाई की जिसमें ब्रॉड को दोषी पाया गया, जिसके बाद उनपर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, अलीम डार, Cricket, Struart Broad, Eng Vs SA, Aleem Dar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com