ब्रॉड ने अंपायर से मैच पर ध्यान देने को कहा, मैच फीस का 30% जुर्माना लगा

ब्रॉड ने अंपायर से मैच पर ध्यान देने को कहा, मैच फीस का 30% जुर्माना लगा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की फाइल फोटो

केपटाउन:

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर अंपायर अलीम डार से दुर्व्यवहार करने के कारण मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच न्यूसलैंड में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ब्रॉड ने अंपायर डार से खेल पर ध्यान देने की बात कही थी। ब्रॉड की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तेम्बा बवुमा का कैच छोड़ दिया था, जिसके बाद ब्रॉड ने पिच पर लात मार कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। जिससे पिच के खराब होने का खतरा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ब्रॉड के इस व्यवहार की शिकायत डार ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक से की थी, जिस पर ब्रॉड ने डार से खेल पर ध्यान देने को कहा था। ब्रॉड पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन का दोषी पाए जाने का आरोप था। वह शुरू में इसके दोषी नहीं पाए गए थे। बाद में मैच रैफरी रंजन मदुगले ने इस मामले की सुनवाई की जिसमें ब्रॉड को दोषी पाया गया, जिसके बाद उनपर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया।