
- ब्रायन लारा ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी क्षमता की सराहना की है और उनके 400 रन के रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना जताई है.
- लारा के अनुसार, गिल के पास तकनीक और संयम है जो उन्हें सफल बनाता है.
- गिल ने एजबेस्टन में टेस्ट क्रिकेट में भारत की पहली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
- शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है.
Brian Lara on his 400 Test Runs Record Break: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ और टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले ब्रायन लारा ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. लारा का मानना है कि अगर किसी बल्लेबाज़ में उनका 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है, तो वह शुभमन गिल हैं. ब्रायन लारा ने कहा कि गिल के पास तकनीक, संयम और स्ट्रोक खेलने की वो क्षमता है जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा, "गिल एक दिन मेरा टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, वो खिलाड़ी खास है."
इधर गिल ने अपनी कप्तानी में भी इतिहास रच दिया है. भले ही टीम इंडिया पहला टेस्ट हार गई थी, लेकिन एजबेस्टन में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार वापसी करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ये भारत की एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत थी. शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाज़ी दोनों ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है, और वह वाकई लारा की भविष्यवाणी को सच कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं