ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australian Men's Cricket Team) के 45 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारतीय क्रिकेट में मचे उथल-पुथल के बीच बड़ा बयान दिया है. दरअसल टेस्ट प्रारूप में पिछले कई सालों से लगातार टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद देश का रेड बॉल क्रिकेट में अगला कप्तान कौन बनेगा इस जटिल समस्या को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. भारतीय टीम में विराट कोहली का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा के सवाल के बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपना विचार दिया है.
ओमान (Oman) में जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में व्यस्त ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम में मौजूदा समय में चार से पांच खिलाड़ी हैं जो टेस्ट प्रारूप का कमान संभाल सकते हैं. ली ने कहा, 'यह पूरी तरह से विराट का फैसला है. मेरा ध्यान इस बीच पूरी तरह से बीबीएल और एशेज पर रहा तो मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं. यह पूरी तरह से उनका फैसला है. मेरे हिसाब से टीम इंडिया में चार से पांच खिलाड़ी हैं जो टेस्ट प्रारूप की कमान संभाल सकते हैं. फिलहाल यह तो भविष्य में ही पता चलेगा.'
ICC U-19 WC 2022: इंग्लैंड ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, जैकब बेथेल रहे मैच के हीरो
इसके अलावा उन्होंने एशेज 2021-22 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की मिली शानदार जीत पर भी अपना विचार साझा किया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कमिंस के कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, 'बतौर कप्तान कमिंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने साबित कर दिया है कि एक तेज गेंदबाज भी कप्तान बन सकता है. मैं उनके लिए काफी प्रसन्न हूं.'
किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!
.
T20I squad: Rohit Sharma(Capt),KL Rahul (vc),Ishan Kishan,Virat Kohli,Shreyas Iyer,Surya Kumar Yadav, Rishabh Pant (wk),Venkatesh Iyer,Deepak Chahar, Shardul Thakur, Ravi Bishnoi,Axar Patel, Yuzvendra Chahal, Washington Sundar, Mohd. Siraj, Bhuvneshwar, Avesh Khan, Harshal Patel
- BCCI (@BCCI) January 26, 2022