विज्ञापन

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ने वनडे में बना दिया महारिकॉर्ड, विवियन रिचर्ड्स वाला कारनामा कर मचाई खलबली, तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटा

Batting all-rounder Brandon McMullen record in ODI: स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ने वनडे में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है.

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज ने वनडे में बना दिया महारिकॉर्ड, विवियन रिचर्ड्स वाला कारनामा कर मचाई खलबली, तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटा
A hundred and four wickets in an innings in ODIs, Brandon McMullen

Brandon McMullen record in ODI vs vivian richards: स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर ब्रैंडन मैकमुलेन वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले स्कॉटलैंड के बल्लेबाज बन गए. मैकमुलेन ने 16 मई को स्पोर्टपार्क मार्सचाल्केरवीर्ड में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 मैच में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 145 रनों से जीत हासिल की. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने स्कॉटलैंड को शानदार जीत दिलाई.  ब्रैंडन मैकमुलेन ने मैच शतक जमाया और साथ ही गेंदबाजी करते हुए 55 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे, ब्रैंडन मैकमुलेन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैच में ब्रैंडन मैकमुलेन ने पहले बल्लेबाजी की और 88 गेंद पर 101 रन की पारी खेली. उनकी शतकीय पारी के कारण स्कॉटलैंड की टीम 50 ओवर में 380 रन बनाने में सफल रही. जो स्कॉटलैंड का वनडे में सबसे बड़ा टीम स्कोर है. 

सबसे तेज 1000 वनडे रन, धोनी, तेंदुलकर और ट्रेविस हेड जैसे दिग्गजों को पछाड़कर दुनिया को चौंकाया

ब्रैंडन मैकमुलेन  वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले स्कॉटलैंड बल्लेबाज बने तो उन्होंने जेम्स कोएट्ज़र को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 28 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. वहीं, ब्रैंडन मैकमुलेन ने केवल 26 पारी में ही 1000 वनडे रन पूरा करने में सफल  रहे हैं.  मैकमुलेन  ने ऐसा कर माइक हसी (27), केएल राहुल (27), ग्रीम स्मिथ (28), एमएस धोनी (29), ट्रैविस हेड (30), शाई होप (30), डेविड वार्नर (31) और सचिन तेंदुलकर (34) को पीछे छोड़ दिया. वैसे, वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड  फखर जमां के नाम है. फखर जमां ने केवल 18 पारी में 1000 वनडे रन पूरा कर लिए थे. 

एक ही मैच में शतक और 4 विकेट , विवियन रिचर्ड्स वाला कारनामा कर मचाई खलबली

इसके अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन वनडे क्रिकेट में एक मैच में शतक और 4 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दुनिया के 18वें खिलाड़ी बन गए हैं. आखिरी बार ऐसा कारनामा वनडे में साल 2023 में नीडरलैंड के बास डे लीडे ने किया था. बता दें कि वनडे में शतक और 4 विकेट लेने का कमाल सबसे पहले वेस्टइंडीज के महान विवियन रिचर्ड्स ने किया था. विवियन रिचर्ड्स ने साल 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 119 रन की पारी खेली थी और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे थे. वनडे में ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली, क्रिस गेल और युवराज सिंह जैसे दिग्गज भी कर चुके हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं, मैच की बात करें तो नीदरलैंड की टीम 235 रन ही बना सकी. स्कॉलैंड की टीम यह मैच 145 रन से जीतने में सफल रही. ब्रैंडन मैकमुलेन के 101 रन के अलावा कप्तान रिची बेरिंगटन ने 105 रन की पारी खेली थी. 

एक ही मैच में शतक और 4 विकेट लेने वाले बल्लेबाज (A hundred and four wickets in an innings)

खिलाड़ीरनविकेटvsसाल
विवियन रिचर्ड्स-119 रन5/41न्यूजीलैंड18 Mar 1987
नाथन एस्टल1174/43पाकिस्तान9 May 1997
सचिन तेंदुलकर141 रन4/38ऑस्ट्रेलिया28 Oct 1998 
सौरव गांगुली 130*4/21श्रीलंका22 Mar 1999
सनथ जयसूर्या 122 रन4/39ऑस्ट्रेलिया9 Jan 2003
फीको क्लॉपेनबर्ग121 रन- 4/42नामीबिया3 Mar 2003
क्रिस गेल112*रन4/24जिम्बाब्वे30 Nov 2003
शोएब मलिक118 रन4/19हांगकांग18 Jul 2004    
पॉल कॉलिंगवुड112*6/31बांग्लादेश21 Jun 2005    
युवराज सिंह1184/28इंग्लैंड17 Nov 2008    
दिलशान 144    4/4जिम्बाब्वे10 Mar 2011
शाकिब अल हसन101 रन4/41जिम्बाब्वे21 Nov 2014
मोहम्मद हाफिज103 रन4/41श्रीलंका11 Jul 2015
रोहन मुस्तफा109 रन5/25P.N.G4 Apr 2017    
अकीब इलियास109* 4/36नेपाल 9 Feb 2020    
सिकंदर रजा102* रन4/55नीदरलैंड20 Jun 2023
बास डे लीडे123 रन5/52बुलावायो 6 Jul 2023
ब्रैंडन मैकमुलेन101 रन 4/55 नीदरलैंड16 may 2025

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com