विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2012

ब्रैडमैन महान, लेकिन तेंदुलकर महानतम : हुसैन

नई दिल्ली: सर डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर में से कौन सर्वकालिक महान बल्लेबाज है? यह बहस कभी समाप्त नहीं होगी, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि उनका मत इस भारतीय बल्लेबाज को जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘सर डॉन ब्रैडमैन महान हैं, लेकिन मेरे लिए इस खेल का महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है।’’

हुसैन ने भारतीय टीम की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में करारी शिकस्त के बाद हो रही आलोचनाओं की हालिया रिपोर्टों को भी खारिज करते हुए कहा कि उपमहाद्वीप की इस टीम को अब भी हराना मुश्किल है। हुसैन ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘आपकी टीम में तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और हाल तक राहुल द्रविड़ शामिल थे।’’

इस पूर्व बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि भारत के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन का कारण अत्यधिक क्रिकेट था। उन्होंने कहा, ‘‘भारत की विश्व कप खिताबी जीत के कुछ महीने बाद इंग्लैंड में ऐसी टीम देखी, जो अच्छी तरह तैयार नहीं थी। वे इंग्लैंड के लिए तैयार नहीं थे।’’ हुसैन ने कहा, ‘‘काफी खिलाड़ी दौरे के लिए तैयार नहीं थे। काफी क्रिकेट खेला जा रहा था, विश्व कप के बाद दो महीने तक आईपीएल खेला गया।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासिर हुसैन, Nasser Hussain, Sachin Tendulkar, Donald Bradman, सचिन तेंदुलकर, डॉन ब्रैडमेन