
हैडिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेग ब्लेवेट का स्थान लेंगे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हैडिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रेग ब्लेवेट का स्थान लेंगे
हैडिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को कोचिंग दे चुके हैं
ब्रैड हैडिन का अनुबंध 2019 तक रहेगा
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
ऑस्ट्रेलिया-ए को दे चुके हैं कोचिंग
हैडिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को कोचिंग दे चुके हैं. इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान वह सहायक कोच थे. वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग में इस्लामाबाद टीम से भी जुड़े हुए थे. उनका ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच के रूप में पहला दौरा बांग्लादेश का होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस महीने के आखिर में दो टेस्ट मैच खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी.
यह भी पढ़ें : क्रिकेट की दुनिया की 5 बड़ी हलचल पर एक नजर
VIDEO: फाइनल हारे, लेकिन दिल जीता
देश में महानतम विकेटकीपरों में शामिल
हैडिन ने कहा कि मैं एंड्रू सायमंड्स और रिकी पोंटिंग जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों की उम्दा फील्डिंग देखते हुए बड़ा हुआ हूं. इन खिलाड़ियों ने विश्व में ऑस्ट्रेलिया को फील्डिंग विभाग में सबसे ऊपर रखा था. मैं भी उन्हीं से सीखते हुए अब अपने कार्य को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा. ब्रैड हैडिन ऑस्ट्रेलिया के महानतम विकेटकीपरों में से एक रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं